समग्र शिक्षा के अन्तर्गत समर कैम्प 2023 के प्रथम चरण की शुरुआत

Spread the love


देहरादून।राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड एवं महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वर्चुअल स्टुडियो द्वारा संचालित समर कैम्प 2023 के तृतीय दिवस में विजया शर्मा एवं अमिता रावत योग प्रशिक्षु द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन जैसे त्रिकोण आसन, पदमासन, चन्द्रभेदी प्रणायाम, अनलोम / विलाम, शीतली प्रणायाम, उज्जायी प्राणायाम आदि के द्वारा समर कैम्प के प्रथम चरण की शुरुआत की गई। जिसके अन्तर्गत सभी छात्र-छात्रायें जोकि वर्चुअल के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों से जुड़े हुए थे, ने उत्साहपूर्णक भाग लिया तथा सभी आसन सही मुद्राओं में किये गये।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राबाइका० राजपुर सपना रानी ब्यूटी एवं वेलनेस (सौन्दर्य एवं स्वास्थ्य) के द्वारा गर्मियों में किस प्रकार से अपने चेहरे पर मेकअप गर्मियों के अनुकूल करना चाहिए. इस हेतु उनके साथ आयी छात्रा कुछ शायरा के चेहरे पर सौन्दर्य प्रसाधनों का प्रयोग किया गया।

चेहरे पर लगाई गई सौन्दर्य सामग्री वाटर प्रूफ तथा गर्मियों के अनुकूल थी।कार्यक्रम के अन्तिम चरण में सर्वप्रथम लोक गायिका हेमा करासी का अभिनन्दन व्यक्त करते हुए छात्रों को उनकी उपलब्धियों से परिचित कराया गया।
हेमा करासी जी के द्वारा अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए एवं पारम्परिक क्षेत्रीय संगीत ( जागर, मांगल, आदि) के प्रति छात्रों में रूचि उत्पन्न करवाई। उन्होंने अपने जीवन में आई चुनौतियों का उदाहरण देते हुए छात्रों से एक लक्ष्य निर्धारित करने एवं उसको पूरा करने के लिए उसमें महारथ हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद छात्रों के अनुरोध पर गिर गेंदुवा, आछरी जागर केलाशु मा रहन्दा, मेरी बामणी, मांगल गीत एवं शगुन मांगल गाया गया जिसे छात्रों ने आनन्द के साथ सुना एवं अपनी प्रतिक्रियायें व्यक्त की। अन्त में अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा डॉ० मुकुल कुमार सती द्वारा वर्चुअल स्टुडियों के माध्यम से समर कैम्प में उपस्थित बच्चों से संवाद किया गया तथा संचालित कार्यक्रमों के संबंध में प्रतिपुष्टि ली गई। आज के इस कार्यक्रम में 446 राजकीय विद्यालय वर्चुअल स्टुडियों के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशासनिक अधिकारी बी०पी० मैदोली, समन्वयक हरीश नेगी एवं अनिल ध्यानी द्वारा किया गया।