आज दिनांक 25 दिसम्बर 2021 को अखिल भारतीय गोर्खा पूर्व सैनिक उज्जवल भविष्य कोष समिति का वार्षिक अधिवेशन एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन गोर्खाली सुधार सभा में सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समिति के अध्यक्ष कर्नल भूपेंद्र सिंह खत्री ने उपस्थित महानुभावजनों का स्वागत अभिनंदन किया |समिति के महामंत्री ले०कर्नल विक्रम सिंह क्षेत्री ने पिछले एक वर्ष के कार्यों के विषयमें उपस्थित जनों को अवगत कराया | समिति के अध्यक्ष कर्नल भूपेंद्र सिंह खत्री जी ने अवगत कराया कि समिति द्वारा हमेशा की तरह आज भी प्रगति की ओर अग्रसित प्रतिभावान ,मेघावी छात्र छात्राओ को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई ताकि यह सभी अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो | समिति द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य मे दानदाताओं का प्रमुख योगदान रहा है |उन्होने सभी दानदाताओं को युवा प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य प्रति समर्पित अमूल्य योगदान हेतु धन्यवाद प्रकट करते हुए अधिक से अधिक लोगों को समिति मे जुड़ने हेतु आवाह्न भी किया |
समिति द्वारा प्रदान छात्रवृत्तियों के सहयोग से अब तक 169 प्रतिभावान छात्र छात्राएँ उच्च शिक्षा पूरी करके अपने कैरियर पर अग्रसर हैं |आजके मुख्य अतिथि गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा जी ने समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्रमें किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं |उन्होने भविष्य में भी हरसंभव सहायता हेतु आश्वासन दिया |आज दानदाताओं के सहयोग से समिति द्वारा उच्च शिक्षा हेतु इन 23 मेघावियों को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं :–अपूर्वा थापा (BDS)प्रेरणा खत्री (BBA)समीक्षा गुरूंग(BCA)अर्पित शर्मा ( B.ScCS)आदित्य शाह (B.Tech)ज्योत्सना गुरूंग ( Hotel management)आकृति थापा( M.Sc)शिखा शर्मा ( B.Sc Nursing)ईशा गुरूंग (B.Tech)मृणाल क्षेत्री(B.Sc IT)प्रेरणा क्षेत्री(BBA)प्रियंका राना (B.A)अनीश थापा ( Hotel management)प्रज्जवल गुरूंग( B.Tech)अंश गुरूंग (BBA)शिवांश थापा ( BDS)अदिति पांडे(B.Com)आकाश चंद(B.Tech)हृषिका मल्ल (B.Tech)आहान क्षेत्री(B.Tech)आर्यन क्षेत्री (B.Tech)भूमिका घले (P.hd) एवं राशि तामंग (BA)आज के आयोजन में कर्नल बी०एस०क्षेत्री ,कर्नल डी०एस०खड़का ,कर्नल एल० बी० खत्री, कर्नल विजय प्रधान, कर्नल एस०एस०कँवर,कर्नल आर०एस०क्षेत्री श्री दिनेश खत्री, पूजा सुब्बा , प्रभा शाह, विष्णु प्रिया मल्ल, दुर्गा गुरूंग, रेखा आले राजन बस्नेत , छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावकजन उपस्थित थे |