घाट। भेंटी गांव की एक महिला को भालू ने हमला का घायल कर दिया। गांव की आशा देवी (26) पत्नी दिनेश सिंह बुधवार को सुबह करीब 8 बजे अपने घर के पास ही जंगल मे चारा पत्ती लेने गई थी। इतने में घात लगाकर बैठे भालू ने महिला पर हमला कर लहुलुहान कर दिया।आसपास के लोगो ने शोर मचाकर भालू पर पत्थर फैंके जिसके बाद भालू महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों के द्वारा महिला को घायलावस्था में सीएचसी घाट पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है।
भालू ने महिला पर हमला कर कर दिया लहुलुहान
![](https://involvement.co.in/wp-content/uploads/2021/09/FL03-bear-16jpg-240x172.jpg)