बाक्सर पवन गुरूंग ने उत्तराखण्ड राज्य का नाम बाॅक्सिंग मे ऊँचा किया

Spread the love

देहरादून। गौतम संस्था देहरादून से बाॅक्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त बाक्सर पवन गुरूंग ने उत्तराखण्ड राज्य का नाम ऊँचा किया है। उन्होंने 05 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2022 में गाँधी नगर ,गुजरात में आयोजित 36 वें नेशनल गेम्स चैम्पियनशिप 2022 मे 60 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिभाग किया व कांस्य पदक  जीता। पवन गुरूंग का  खेलों इंडिया स्कीम औरंगाबाद में चयन हो गया है। आज शहीद ले० गौतम गुरूंग संस्था के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी०एस० गुरूंग ने उन्हें देहरादून लौटने पर सम्मानित किया। पवन गुरूंग देहरादून उत्तराखण्ड के प्रतिभावान बाॕक्सर हैं।

उन्होने वर्ष 2012 में स्कूल नेशनल बाक्सिंग चैम्पियन शिप ,दिल्ली में स्वर्ण पदक।वर्ष 2013 मे नेशनल बाॕक्सिंग चेंम्पियनशिप पंजाब में रजत पदक।स्कूल बाॅक्सिंग चैम्पियन शिप भोपाल-ंउचय2014 में रजत पदक।वर्ल्ड बाॅक्सिंग चेंम्पियनशिप रूस-ंउचय2015 मेभाग लियाओपन स्कूल बाॅक्सिंग चेंम्पियनशिप दिल्ली -ंउचय2016 रजत पदकढमउझवर्ष 2018 इंटरनेशनल बाॅक्सिंग चेंम्पियनशिप अजरबैजान में भाग लिया ढध्मउझखेलो इंडिया गेम्स -ंउचय2019 पूना में रजत पदकढमउझ2020 खेलो इंडिया गेम्स कांस्य पदकढध्मउझ2022 नेशनल गेम्स गुजरात में कास्य पदक एवं नेशनल कैम्प मे चयन हो गया हैइस अवसर पर उनके पिता श्री नरेश गुरूंग ( गौतम बाॅक्सिंग संस्था के कोच) , श्री प्रदीप ऐरी,श्रीमती दुर्गा थापा भी उपस्थित रहे।ढध्चझ
ढ!.. ध्ूचरूचंतंहतंची ..झ