उत्तरकाशी। देवभूमि के लिए मेरे दिल में अपार प्रेम है जो मुझे बार—बार इस देवभूमि और वीरभूमि में खींच लाता है। स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जिन्होंने उत्तराखंड को बनाया था, का संकल्प था कि वह इस देवभूमि को ऐसी तपोभूमि के रूप में विकसित करें कि दुनिया भर के साधक देव भूमि को एक आदर्श राज्य के रूप में आकर्षित हो।
आज भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के समापन के मौके पर उत्तरकाशी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात अपने संबोधन में कही।
उत्तराखंड का जो विकास बीते 7 सालों में हुआ है वह पिछले 70 सालों में भी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 7 सालों में भारत की तस्वीर ही बदल दी है। उन्होंने कहा कि इन 7 सालों में उत्तराखंड में विकास के जो काम हुए हैं उससे राज्य में विकास की एक नई शुरुआत हुई है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा वोट मांगने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता बहुत समझदार और ईमानदार है उसकी कसौटी पर हम अगर खरा उतरते हैं तो हमें आपसे वोट मांगने की जरूरत नहीं है आप वोट तो खुद ही हमें देंगे।
आदर्श राज्य 5 साल में नहीं बन सकता है अगर कोई यह कहे कि हमने तो आपको 5 साल दिए हैं क्यों नहीं बनाया आदर्श राज्य? मैं आप से कहता हूं कि अगर कोई 5 साल में आदर्श राज्य बनाने की बात कहता है तो वह आपसे झूठ बोल रहा है। आदर्श राज्य बनाने के लिए कम से कम एक दशक का समय तो चाहिए ही ।