देहरादून 23 मार्च 2022 : साल वुड्स रिसोर्ट देहरादून में तीन दिवसीय ड्राइंग, पेंटिंग , फीदर पेंटिंग, मूर्तिकारी उत्सव स्पर्श का आज समापन हुआ । जिसमे के देश के विभिन्न स्थानों से आये कलाकारों ने ड्राइंग, पेंटिंग , फीदर पेंटिंग, मूर्तिकारी का प्रदर्शन किया गया । इस उत्सव के पहले दिन 21 मार्च 2022 को विश्व वानिकी दिवस अवसर पर मुख्य: अतिथि डी एस मान, चेयरमैन दून इंटरनेशनल स्कूल द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके इसका उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य: अतिथि के साथ लीला शर्मा ,गल्जवाडी गॉव की प्रधान, गल्जवाडी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंथी जी और गॉव के बच्चो ने देशभर से आये कलाकारों के साथ वृक्षा रोपण किया तथा लोगो को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही आये कलाकारों ने ड्राइंग, पेंटिंग, फीदर पेंटिंग, मूर्तिकारी की लाइव पेंटिंग बनायीं गयी, जिसकी थीम मदर नेचर रखी गयी ।
इसके साथ ही दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकार हरपाल सिंह चौहान ने ड्राइंग,पेंटिंग की कार्यशाला आयोजित की जिसमे उन्होंने पेंटिंग की बरीकिये को अन्य लोगो के साथ साझा किया। फीदर पेंटिंग की कार्यशाला का संचालन राजस्थान से आयी प्रसिद्ध कलाकार अदिति अग्रवाल द्वारा किया गया और उन्हेने इसकी बारीकियों को अन्य कलाकारों के साथ साझा किया। परवीन कुमार सैनी इस उत्सव के अतिथि कलाकार थे जो डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर में प्रसिद्ध कलाकार और कला प्रोफेसर भी हैं। मूर्तिकार प्रदीप सैनी, मुरादाबाद द्वारा मिट्टी से मूर्तियां बनायीं और इस कला के बारे में बताया। इसके अलावा वाराणसी से पद्मिनी मेहता और दिल्ली से विपुल मित्तल, जूही कुमार, पंकज भारती जैसे कलाकार इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री योगेश कुमार, निदेशक जेआईटीऍम स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड और निदेशक साल वुड्स रिसॉर्ट्स, देहरादून ने बताया यह तीन दिवसीय उत्सव स्पर्श एक ड्राइंग, पेंटिंग , फीदर पेंटिंग, मूर्तिकारी का कार्यक्रम था जिसके माध्यम से हम लोगो को पर्यावरण और प्रकृति को कैसे सहेजे और उसका ध्यान रखे ताकि युवा पीढ़ी को मदर नेचर और प्रकृति के सरंक्षण की तरफ़ कैसे प्रोत्साहित किया जाय इसका मुख्य: उद्देश्य था । साल वुड्स रिसोर्ट देहरादून में आने वाले दिनों में कई प्रकार के सामाजिक और जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
स्पर्श उत्सव का आयोजन प्रो. योगेश कुमार, निदेशक जेआईटीएम स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड और निदेशक- साल वुड्स रिसोर्ट, देहरादून, श्री हेमंत साहू, निदेशक-विपणन, साल वुड्स रिसोर्ट और सुश्री पारुल मित्तल, ग्लांस आर्ट की संस्थापक द्वारा किया गया ।