देहरादून : ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड, टेक्नो ने अपनी परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड पोवा सीरीज से ऑल न्यू पोवा नियो स्मार्टफोन लॉन्च किया। पोवा सीरीज के ये स्मार्टफोन प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपभोक्ताओं को बेमिसाल पावर और स्पीड प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। डिजिटल युग में जनरेशन जेड के उपभोक्ताओं अपने स्मार्टफोन का कई काम के लिए प्रयोग करते हैं, जिसमें भारी मात्रा में डेटा जनरेट करने की जरूरत होती है। वह हमेशा ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं, जिसमें जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ बड़ी मेमोरी की सुविधा भी हो। इस तरह के उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करते हुए पोवा नियो कई दमदार फीचर्स का दावा करता है। यह उपभोक्ताओं को 6 जीबी की रैम प्रदान करते हैं, जिसकी रैम को शानदार मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी से 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 128 जीबी की स्टोरेज और 6000 एमएएच की विशाल बैटरी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें चमकदार 6.8 इंच का डिस्प्ले है। पोवा नियो में क्वॉड फ्लैशलाइट के साथ 13 एमपी का एआई ड्यूल रियर कैमरा है। इसमें ड्यूल फ्लैशलाइट के साथ 8 एमपी का सेल्फी कैमरा है, जिससे किसी भी तरह की रोशनी में बेहतरीन फोटो खींची जा सकती है और शानदार क्वॉलिटी का वीडियो बनाया जा सकता है। इस फोन से फोटो क्लिक करना पसंद करने वाली जेनरेशन की फोटोग्राफी संबंधी सारी जरूरतें पूरी हो जाती हैं।
ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने इस लॉन्चिंग पर कहा, “2021 हमारे लिए काफी आकर्षक वर्ष रहा। टेक्नो ने इस वर्ष में तीन अलग-अलग प्रॉडक्ट्स लाइन, कैमॅन, स्पार्क और पोवा से करीब 18 स्मार्टफोन लॉन्च किए। हमने (जनवरी से नवंबर तक की अवधि) में 73 फीसदी की ऑनलाइन ग्रोथ दर्ज की । इसका क्रेडिट हम अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन्स जैसे स्पार्क गो 2021, स्पार्क 7टी और पोवा को देते हैं। हमने हमेशा अपनी श्रेणी में सबसे आगे रहने का प्रयास किया है। इसके लिए हमने अपनी क्लास में सबसे बेहतरीन इनोवेशन प्रतिस्पर्धी कीमत पर किए हैं। भारतीय उपभोक्ता इस फोन को बेहद आसानी से हासिल कर सकते हैं।”
श्री अरिजीत ने कहा, “2022 में कदम रखते हुए टेक्नो अपनी “सेग्मेंट फर्स्ट” अप्रोच कायम रखना चाहता है। हमारी योजना पोवा पोर्टफोलियो के तहत अपने अलग-अलग ऑफर्स से मिडिल से हाई सेगमेंट वाले स्मार्टफोन में तहलका मचाने की है। स्पीड, परफॉर्मेंस और डिजाइन के बेहतरीन संगम के साथ टेक्नो का पोवा नियो उन सभी बेहतरीन फीचर्स से लैस है, जिसे आजकल के युवक अपने स्मार्टफोन में चाहते हैं। हम अपनी रणनीति भारतीय बाजार और उसकी अनोखी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाते हैं। इसी के साथ हमारी योजना स्मार्टफोन में ज्यादा से ज्यादा इनोवेशन करने और जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाले पोवा 5जी की इनोवेशन की पावर को नए सिरे से परिभाषित करने की है।”