टीएचडीसी के सहयोग से सैनिक कल्याण मंत्री ने 500 छात्र छात्राओं के ग्रामीण स्कूलों के लिए फर्नीचर वितरित किए

Spread the love

देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को अपने  कैंप कार्यालय में टीएचडीसी के सहयोग से 500 छात्र छात्राओं के लिए जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों के लिए फर्नीचर वितरित किए। 

इस अवसर पर टीएचडीसी के सीएमडी आर.के. विशनोई और मुख्य प्रबंधक नैथानी का मंत्री जोशी ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, दूरस्‍थ एवं दुर्गम स्‍थलों में स्‍थित विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्‍ध नहीं होने से बच्‍चों को फर्श में चटाई पर बैठना पड़ता है। लेकिन आज सभी स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस पहल में टीएचडीसी ने भी सहयोग किया है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है।