देहरादून। आदिकवि आचार्य भानुभक्तजी की 209वीं जन्म-जयंती’ का भव्य आयोजन गुरूवार को गोर्खाली सुधार सभा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभा के सम्मानित अध्यक्ष पदम सिंह थापा , कर्नल डी०बी०थापा , कर्नल सी०बी थापा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। उपस्थित सभी महानुभावजनों ने भी पुष्प अर्पित करत ेहुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सुधार सभा के अध्यक्ष ने सभी को अपनी शुभकामनाएँ भी दीं।
उन्होंने बताया कि आदिकवि आचार्य भानुभक्तजी के 209 वें जन्म-जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। प०गोविंद प्रसाद पंथी ने उनके ’जीवन परिचय’ एवं काव्य रचनाओं से विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि आदिकवि भानुभक्त आचार्यजी का जन्म- विक्रम सम्वत् 1871 की 9 गते(13 जुलाई 1874)को चुदिरम्दा ,तनहु नामक स्थान में हुआ था द्य नेपाली भाषा, संस्कृति एवं एकीकरण मे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।’ष्वधुशिक्षाष्’ उनकी एक सुप्रसिद्ध रचना है ,जिसमें उन्होंने महिलाओं को समाज में योग्य स्थान एवं अग्रणी पंक्ति में रखने प्रयास किया है ।
जातीय एकता, राष्ट्रीय पहचान , सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रप्रेम की भावना और शक्ति प्रदान कराने में उनका बहुत बड़ा एवं ऐतिहासिक योगदान रहा है। उन्होंने ’रामचरितमानस’ ’(रामायण)’ का सरल नेपाली भाषा में अनुवाद किया , जिसे ’रामायण मार्फत’ का नाम दिया , जिसका आज भी घर-घर में सस्वर पाठ किया जाता है।
यह उनकी सबसे अमूल्य कृति( रचना) है।सम्पूर्ण गोर्खाली समाज उन्हें आदिकवि के रूपमे याद करता रहेगा द्यउनकी मुख्य रचनाएँ — ’प्रश्नोत्तरी, वधुशिक्षा, भक्तमाला , रामगीता काव्य आदि प्रमुख हैं’।
इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि इस अवसर पर ’श्रीमती पूजा सुब्बा चंद (उपाध्यक्षा), दीपशिखा ढकाल ,रितिका शर्मा रिया ,श्री उदय ठाकुर, श्री विष्णु प्रसाद ढकाल, अमृता गुरूंग , श्रीमती शुभवंती उपाध्याय, श्री इंद्र सिंह शाहीजी ,श्याम प्रकाश राई,श्रीमती देवकी देवान , श्रीमती सरोज गुरूंग ,अवनीश खत्री ,श्री अशोक वल्लभ शर्मा, श्री नारायण गिरि , श्री भूपेंद्र अधिकारी ,श्री कृष्ण गिरि ने कविता पठन किया द्यकोसैली सांगितिक समूह ने उनके द्वारा रचित भजन गाकर उन्हें याद किया। इस अवसर पर सभा द्वारा संचालित ’कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं को त्रैमासिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक सचिव कै०वाई०बी० थापाजी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान गोर्खाली सुधार सभाके समस्त शाखा अध्यक्ष ,महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री कर्नल , कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री,सचिव श्री मधुसूदन शर्मा,कै०आर०एस०थापा, श्री पी०एन०राई,श्री पी०डी०लिम्बु, श्रीमती संध्या थापा, श्रीमती निर्मला थापा, श्रीमती वंदना बिष्ट, श्रीमती पुष्पा क्षेत्री , श्रीमती गीता श्रेष्ठा , श्री सी०के०राई , श्री श्याम राना,श्री जितेंद्र खत्री,एवं अन्य महानुभावजन उपस्थित थे।