उत्तराखंड पॉवर स्पोर्ट्स ग्रुप का गठन किया गया

Spread the love

देहरादून। पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की क्रिकेट की आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु टीम चयन का ट्रायल आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं प्रतिभाग हेतु उत्तराखंड के तीनों ऊर्जा निगमों की समेकित रूप से उत्तराखंड पॉवर स्पोर्ट्स ग्रुप का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत यूजेवीएन लिमिटेड, यूपीसीएल तथा पिटकुल प्रत्येक को निश्चित खेल गतिविधियां आयोजित एवं प्रतिभाग किए जाने हेतु सौंपी गई हैं। इसी क्रम में आगामी 14 से 18 जून तक वडोदरा, गुजरात में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही 42 वीं ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग हेतु उत्तराखंड राज्य के ऊर्जा विभाग की टीम चयन हेतु ट्रायल का आयोजन आज ई.सी. रोड स्थित धैर्य राणा क्रिकेट अकादमी में किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तराखंड पॉवर स्पोर्ट्स ग्रुप के क्रिकेट टीम मैनेजर सी.पी. मठपाल ने बताया कि उत्तराखंड के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी एवं मुख्य चयनकर्ता मनीष गुरुंग की अध्यक्षता में किरण सिंह, विमल डबराल, दीपक मधवाल, संजय जोशी, अक्षय कुमार, मुकेश कुमार आदि की देख रेख में आज के ट्रायल संपन्न हुए। आज आयोजित प्रारंभिक ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों हेतु आगामी 10 से 12 जून, 2023 तक तनुष क्रिकेट अकादमी देहरादून में तीन दिवसीय अनुकूलन शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु फाइनल चयन किया जाएगा। श्री मठपाल ने बताया कि टीम 12 जून की शाम को वडोदरा, गुजरात के लिए प्रस्थान करेगी।