अभाविप ने शिक्षा की समस्याओं को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया

Spread the love

देहरादून। भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) डीएवी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा DAV कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया व छात्र नेता दयाल बिष्ट ने बताया कि आज ABVP ने शांति पूर्ण तरीके से प्रदशर्न किया व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत को  DAV pg कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना जी को जो विभिन्न समस्याओं शैक्षणिक मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया।अभाविप शिक्षा के विभिन्न मुद्दों एवं छात्रों की समस्याओं को लेकर निम्नलिखित मांग करती है:- प्रदेश में छात्र संघ चुनाव तुरंत बहाल हो । महाविद्यालय में 20% सीटें तत्काल बढ़ाई जाएं। महाविद्यालय पीजी के प्रवेश आवेदन जल्द से जल्द खोले व सभी कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित की जाये।परिसर की मूलभूत सुविधाएं एवं शिक्षकों की नियुक्ति अभिलंब हो।

छात्र नेता गौरब तोमर ने कहा कि एबीवीपी एक तरफ शांतिपूर्ण तरीके से छात्रसंघ चुनाव व सुचारू रूप से कक्षाएं संचालित हो सके यह मांग कर रही है कुछ लोग अपनी व्यक्तिगत लाभ के लिए कॉलेज को बंद कर सड़क पर जाम लगाकर धरना दे रहे हैं जिसका प्रशासन पर भी कोई असर नहीं पड़ रहा है। प्रदर्शन में प्रान्त सस्कृत आयाम प्रमुख विवेक ममगाईं प्रान्त कार्यकारणी सदस्य सागर तोमर, व राहुल चौहान, महानगर मन्त्री करन घाघट, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, विपिन भट्ट, किरन कठायत,समृद्धि, पूजा नवदीप राणा, रितिक गौड़, भुवन सती, आदि उपस्थित रहे।