देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है। देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी यानी वन अनुसंधान केन्द्र में मिड टर्म ट्रेनिंग में आए 11 वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। अधिकारियों की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सभी संक्रमितों को वन अनुसंधान केन्द्र परिसर के हास्टल में आइसोलेशन में रखा गया है। वन अनुसंधान केन्द्र अपर निदेशक डा. एसके अवस्थी ने जानकारी दी है कि 48 IFS अधिकारियों का दल लखनऊ और दिल्ली में ट्रेनिंग के बाद देहरादून पहुँचा है। इस दौरान सभी अधिकारियों के कोविड जांच के सैंपल लिए गए थे जिसमें 8 अधिकारी पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद देहरादून में सभी 48 IFS अधिकारियों के सैंपल लेकर कोरोना जांच की गई जिसके बाद तीन और कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
Related Posts
पीएनबीने देशभक्ति की भावना के साथ 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया
Spread the loveदेहरादून, 26 जनवरी 2022: पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने देशभक्ति की भावना और उत्साह के साथ 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सीएच एस.एस. मल्लिकार्जुन राव ने द्वारका, नई दिल्ली मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहरायाविशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) श्री अतुल गोयल, जो अगले माह एमडी एवं सीईओ का कार्यभार संभालेंगे, ने ईडी, सीवीओ, सीजीएमों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित रहेस्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों और हमारे संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए श्री सीएच एस.एस. मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि पूरे देश ने कोविड 19 की महामारी से एकजुट होकर लड़ाई लड़ी है और अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर आ गई है। पीएनबी परिवार इस मौके पर खड़ा हुआ है और एक साथ मिलकर आम आदमी व उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने का काम किया हैहम कृतज्ञता के साथ अपने परिवार के उन सदस्यों को याद कर रहे हैं जिन्होंने महामारी के दौरान जीवन खोया हैबैंक ने अपनी कार्यप्रणाली में मौलिक परिवर्तन करते हुए ग्राहकों पर ध्यान देना, खिरी पायदान तक संपर्क बनाना, प्रभावी व उपयुक्त समय के साथ बदलाव लाने को समाहित किया हैबैंक ने सभी क्षेत्रों में अपनी स्थिति में सुधार किया है और आने वाले एमडी एवम सीईओ श्री अतुल गोयल के मार्गदर्शन में नई ऊंचाईयां छुएगा सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार के विद्यांजलि प्रयासों में सहयोग देते हुए पीएनबी ने गणतंत्र दिवस 2022 के मौके पर सीएसआर गतिविधियों की शुरुआत की है। बैंक ने एसडीएमसी प्राइमरी गर्ल्स स्कूल दिल्ली को उदारता पूर्वक योगदान दिया हैपालम गांव द्वारिका में स्कूल को कंप्यूटर व प्रिंटर उपलब्ध कराए गए हैं जिससे कमजोर आर्थिक स्थिति व घर पर स्मार्टफोन न होने वाली छात्राओं को स्टडी मैटेरियल की हार्ड कॉपी दी जा सके। राजपुर खुर्द, मोहन गार्डन में एक अन्य स्कूल को तात्कालिक आवश्यकताओं के हिसाब से कमर्शियल आरओ सिस्टम व किताबों की अलमारियां उपलब्ध कराई गई हैंमाननीय प्रधानमंत्री ने सकूलों में शिक्षा की गुणवत्ता मजबूत करने के लिए पिछले साल विद्यांजली प्रयास की शुरुआत करी थीस्कूलों में सह शैक्षणिक गतिविधियों में मदद के लिए आधारभूत सरंक्षना, डिजिटल उपकरणों, क्लासरूम, सहायक मैटेरियल आदि में योगदान किया गया है समाज के प्रति अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पीएनबी देश में शिक्षा प्रणाली के परिवर्तन की इस महान मुहिम का हिस्सा बनते हुए रोमांचित हैवर्ष भर आजादी का अमृत मोहोत्सव थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के साथ चलते हुए पीएनबी परिवार ने देश के सभी जोनों में देशभक्ति की भावना के साथ अपने नेताओं व बहादुर सैनिकों के महान बलिदान को याद किया।
आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन के बैनर तले एक सूत्रीय मांग पर धरना प्रदर्शन
Spread the love देहरादून। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका मिनी कर्मचारी संगठन लम्बे समय से अपनी माँगो को लेकर सरकार से उन्हें पूरा करने की मांग करती आ रही है। लेकिन कई समय से सिर्फ हवाई वादे करके आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयां अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। जिस पर आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी विकास खण्ड रायपुर देहरादून के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को सीडीपीओ विमला कण्डारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ने सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि अगर सरकार हमारी मांगो को जल्द पूरा नहीं करती है तो हम और हमारा सगठन आगामी चौबीस अक्टूबर से प्रदेश के सभी विकास खण्डों में कार्य बहिष्कार करेंगे। एक तरफ आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयां अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है वही दूसरी ओर विभाग उन पर प्रदर्शन को जल्द खत्म करने का दबाव बना रहा है। जिस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो में आक्रोश है,उनका कहना है कि हमारे द्वारा कभी भी किसी प्रकार के कार्य को करने से मना नहीं किया गया। हर बार हमारा शोषण होता है एक एक सूत्रीय मांग है हमारा वेतन तकरीबन 18000 रूपये सुनिश्चित हो। आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के निर्देश में हम अब पूर्ण कार्य बहिष्कार कर रहे है। बताते चले कि आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन के बैनर तले आँगनबाड़ी कार्यकत्रीयां चार अक्टूबर से कार्यालय पर धरने पर बैठी है। जिससे रायपुर क्षेत्र में ऑगनबाडी से संबंधी सभी कार्य जैसे टीएचआर,इम्युनिटी बूस्टर दवा वितरण इत्यादि ठप पड़े है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ब्लॉक अध्यक्ष ममता चौहान, उपाध्यक्ष रेणु कोहली, सचिव पूजा बुडथोंकी, कोषाध्यक्ष नीलम पालीवाल, रेखा सजवाण, पुष्पा नेगी, कान्ता भट्ट, अनिता जोशी, बिनीता बंदोनी, कमला जोशी लक्ष्मी नेगी, पिंकी कौशल, संध्या देवी, उर्मिला,नेगी, दीपा बिष्ट, राजमती चौहान, शशि थापा, बबिता खंशाली, अर्चना, सुमन नेगी, कामनी सुयाल, संजीत भण्डारी, कुमारी थापा, उर्मिला गुसाईं, शोभा रॉय, कुसमा रावत, दमयंती सती, अर्चना देवी आदि मौजूद रहे।