जैन मिलन महिला एकता द्वारा मासिक मिलन आयोजित किया गया

Spread the love

देहरादून: जैन मिलन महिला एकता द्वारा लक्ष्मण चौक में वीना की अध्यक्षता में मंत्री वंदना जैन के निवास पर क्षेत्रीय मासिक मिलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मधु सचिन जैन उपस्थित रहीं। उन्होंने इस अवसर पर मंजू जैन, हर्षिदा जैन, वंदना जैन को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर 7 मासिक मिलन समिति बनाई गईं। जिनमें नंबर 1 जैन कॉलोनी, त्यागी रोड, धमावाला, नंबर 2 रेस कोर्स, हरिद्वार रोड, नंबर 3 मोती बाजार, तिलक रोड, झंडा बाजार, नंबर 4 आनंद चौक खुर्बुरा चौक नेताजी मोहल्ला नंबर 5 लक्ष्मण चौक नंबर 6 राजेंद्र नगर, नंबर 7 इंजीनियर एंक्लेव शामिल हैं।

मासिक मिलन का प्रारंभ महावीर वंदना से हुआ। संस्था की अध्यक्ष वीना जैन ने कहा कि हम मासिक मिलन के माध्यम से जैन धर्म की प्रभावना जन जन तक पहुंचा कर धर्म की प्रभावना जागृत करेंगे इसके लिए हमने कई निर्णय लिए है जिसका उद्देश्य बाल संस्कार जैन धर्म की जागृति वर्तमान के भौतिक युग में डिप्रेशन आदि से निवृत होने के लिए योग आपसी एकता जरूरी है इसलिए क्षेत्रीय मासिक मिलन की भावना से क्षेत्रीय समिति बनाई गई है। इस अवसर पर आचार्य अमित गति द्वारा रचित सामायिक पाठ का उच्चारण किया गया जिसमें दो श्लोक का भावार्थ भी समझाया गया कार्यक्रम में देव भक्ति गुरु भक्ति जिनवाणी भक्ति आध्यात्मिक गीत बड़ी सुरीली स्वर में उच्चारित किए गए।

पाठशाला के बच्चों द्वारा दृषि जैन विवेक जैन तनिष्का जैन एशना जैन आदि ने एक से 10 तक गिनती तक काव्य पाठ किया तथा शांतिनाथ भगवान अभिनंदन नाथ भगवान अजीत नाथ जी धर्मनाथ जी का ज्ञान कल्याणक था इसलिए आज समोसारण में विराजमान के लिए भगवान की भक्ति की जिसमें तंबोला के माध्यम से जिन धर्म का रहस्य समझाया गया जिन धर्म पर प्रश्न मंच भी किया गया। इस अवसर पर उमा जैन भावना जैन पद्मिनी जैन सरिता जैन अनुवा जैन सुधा जैन सरिता जैन सुरेखा जैन सुचिता जैन पारुल जैन चारू शर्मा श्रुति जैन दीपशिखा जैन सारिका जैन निधि जैन मंजू जैन पल्लवी जैन शिखा जैन रश्मि जैन आशु जैन प्रीति जैन बबीता जैन सीमा जैन राजेंद्र जैन पद्मिनी जैन मधु जैन आदि लोग उपस्थित रहे।