ऋतु भूषण खण्डूरी यमकेश्वर से टिकिट काटकर कोटद्वार विधानसभा से उनको टिकट दिया

Spread the love

कोटद्वार: बीजेपी प्रत्याशी ऋतु भूषण खण्डूरी ने आज अपने समर्थकों सहित जिला पौड़ी में जाकर कोटद्वार विधानसभा से नामांकन किया। यमकेश्वर से पूर्व में 2017 में चुनाव जीतकर विधायक बनी और अपना 5 साल का शानदार विकास कार्य के बावजूद पार्टी ने उनका यमकेश्वर से टिकिट काटकर कोटद्वार विधानसभा से उनको टिकट दिया गया। हालांकि इस बार वरिष्ठ कांग्रेस के नेता श्री सुरेंद्र नेगी से उनका सीधा मुकाबला है।

2012 में सुरेन्द्र सिंह नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद खण्डूरी को शिकस्त दी थी और जीतकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य मंत्री बने । इस बार दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है। क्या मेजर जनरल खण्डूरी साहब के हार का बदला बेटी ले पाएगी। ऋतु भूषण खण्डूरी भी इन 5 सालो में राजनीतिक  के हर दाव पेंच  काफी हासिल कर परिपक्व हो चुकी है।