देहरादून 3 दिसंबर 2021: 13 दिसंबर 2021 को सैन्यधाम में होने वाली भूमि पूजन के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपनी कमर कस ली हैं। जहां सैन्य धाम में शहीदों के घर की मिट्टी एकत्रित की जाएगी। जिसके चलते आज यानी शुक्रवार को खुद मंत्री गणेश जोशी सेना मेडल से सम्मानित अमर शहीद गौतम गुरुंग के आंगन की मिट्टी लेने पहुंचे। 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद गौतम कश्मीर में थे जहां पाकिस्तान के हमले ने उनकी यूनिट में एक बंकर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
अपने साथी सैनिकों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर साथियों को सकुशल बाहर तो निकाल लिया, लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी दुश्मनों की एक और मिसाइल गौतम के कमर के हिस्से को छलनी करती हुई निकल गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें बेस कैंप लाया गया, जहां वह वीरगति को प्राप्त हो गए थे। मात्र 26 साल में शहीद हुए इस वीर शहीद के सम्मान में मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें नमन किया और परिजनों से मिलकर अपनी सद्भावना व्यक्त करी। इस दौरान जिला सैन्य कल्याण अध्यक्ष कर्नल सीबीएस बिष्ट, टीडी भूटिया, मनोज क्षेत्री, प्रभा शाह, राजेश भंडारी, मेघा भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, दीपा क्षेत्री आदि मौजूद रहें।