सेवा दल ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Spread the love

देहरादून। आज प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने शिविर कार्यालय टर्नर रोड पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आज शिविर कार्यालय टर्नर रोड पर सर्वप्रथम मासिक ध्वज वंदन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वार्ड 90 के पार्षद मोहन गुरुंग उपस्थित थे। तत्पश्चात देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने कहा कि फौलादी इरादों के लिए विख्यात इंदिरा जी की हत्या करना एक युग की समाप्ति थी। अपने पिता जवाहरलाल नेहरू के साथ राजनीति सीखने के बाद देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया। इंदिरा जी के फौलादी इरादों ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पृथक बांग्लादेश का गठन, गरीबी उन्मूलन, गरीबी मुक्त भारत का नारा इंदिरा जी ने दिया था। जो आज साकार नहीं हो रहा है। इंदिरा जी का जीवन चुनौतीपूर्ण रहा, ऑपरेशन ब्लू स्टार जैसे साहसिक कदम उठाए। इस अवसर पर वार्ड 90 के पार्षद मोहन गुरुंग, प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पीयूष गौड़, रविंद्र जैन, अकरम, सुदामा सिंह, विजेंद्र कनौजिया, तिलक, शांति देवी, अंजू नाहर, छोटेलाल गौतम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।