देहरादून। स्व0 राम मनोहर लोहिया, प्रखर समाजवादी चिन्तक की 112वीं जयन्ती के अवसर पर देश में लोकतंत्र की दशा व दिशा पर गोष्ठी का आयोजन कर श्रद्धांजली दी गई तथा उनके संघर्ष के रास्ते को अपनाने की शपथ ली गई। इसके साथ ही साथ आज शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को भी श्रद्धांजली भी दी गई। इस गोष्ठी में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सत्यनारायण सचान ने कहा कि मोदी राज में जिस तरह तरह देश के संविधान को तोड़ा मरोड़ा गया है उससे लोकतंत्र बहुत ज्यादा कमजोर हुआ है।
सभी सैंविधानिक संस्थाए सरकार से या तो डरने लगी है या फिर उनपर बिना रिढ़ के लोगों को बैठा दिया गया है। लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। चुनाव आयोग सरकार के हाथों में खेल रहा है। आज भी सभी लोगों ने एक स्वर से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साहसिक निर्णय का स्वागत किया कि वह विधानसभा में रहकर निरकुंश योगी सरकार पर अकंुश लागाऐगे। अब विपक्ष के रूप में सदन के अंदर मुख्य मंत्री योगी की गर्मी शान्त की जाएगी। इस गोष्ठी के दौरान अनिल कुमार, अनुराग कुकरेती, सजंय, सुरेश यादव, जेपी सक्सेना और नरेन्द्र आदि मौजूद थे।