देहरादून। : हर साल की तरह महाबली हनुमान जी का जन्मोत्सव पूरे भारत मे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस साल ये तिथि 6 अप्रैल 2023, दिन बृहस्पतिवार को पड़ रही है। इस दिन बजरंगबली के भक्त व्रत रखेंगे और उनकी विधि-विधान से पूजा करेंगे। देश भर के मंदिरों में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। सनातन शक्ति संगठन द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सामूहिक सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हाजिरी लगाई हनुमान जी पूजा अर्चना विधि विधान से की गई एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया।
राष्ट्रीय सनातन शक्ति संगठन के प्रमुख जीतू रंधावा जी ने भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए श्री हनुमान जी की महिमा का बखान किया एवं भक्तों का मार्गदर्शन किया श्री हनुमान जी कलयुग के जीवित देवता है सच्ची श्रद्धा से वीर बजरंगबली के नाम मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही हनुमानजी की पूजा करने से जातक को किसी भी प्रकार की चिंता और भय नहीं सताती है। कहा जाता है कि देवताओं में शिवजी के बाद बजरंग बली ही ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों पर अतिशीघ्र प्रसन्न होते हैं। सिर्फ छोटे से उपाय और मंत्र से ही हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं।
पाठ करने के लिए श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष मणिराम दास छावनी अयोध्या गुरुजी का शिष्य गोविन्द दास महाराज जी, सुरेंद्रानंद जी महाराज जी द्वारा किया गया पाठ से भक्त मंद मुक्त होकर झूम उठे आयोजन के समापन के पश्चात भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया सनातन शक्ति संगठन हर प्रदेश में सनातनयो को जगाने के लिए हर वह प्रयास कर रहा है जो सनातन को प्रगाढ़ एवं प्रबल कर सके हर तरह के धार्मिक आयोजनों में सनातन शक्ति संगठन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है ताकि भारत जल्दी से जल्दी हिंदू राष्ट्र घोषित हो अपने धर्म एवं अपने सनातनी समाज के लोगों के लिए सनातन शक्ति संगठन सबसे आगे खड़ा है।
कार्यक्रम में उपस्थित संगठन प्रमुख जीतू रंधावा, वीके शर्मा, प्रिया राठौर, मयंक सैनी, शेखर यादव, राजारामजी, आकाश थापा एवं दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।