देहरादून 18 अगस्त । दून डिफेंस इंटरनेशनल स्कूल ने बड़ी धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मना कर नन्हे-मुन्ने द्वारा समाज में एक सुंदर संदेश दिया कि हमारी संस्कृति को नई पीढ़ी कैसे जीवित रख सकती है ।कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के संस्थापक श्री जे पी नौटियाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता शर्मा ने दीप प्रज्वलित एवं श्री कृष्ण की आरती से किया । नर्सरी , प्लेग्रुप , के जी के नन्हे छात्रों ने “छोटी छोटी गईया एवं राधा ढूंढ रही ” नृत्य द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया ।
तत्पश्चात कक्षा एक , दो और तीन के छात्रों ने , ” श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी ” भजन गाकर सुंदर प्रस्तुति दी। ” श्यामा आन बसो वृंदावन में “गीत की मनमोहक प्रस्तुति कक्षा 4 व 5 के छात्रों द्वारा दी गई। कक्षा 6 ,7 , 8 के छात्रों ने भी ” तुम प्रेम हो एवं ” वह कृष्णा है” पर मनमोहक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।अंत में छात्रों ने कृष्ण – जन्म की एक हैरतअंगेज करने वाली नाटिका प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। अन्य में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।