श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु अंगद देव जी व भगत धन्ना जी का प्रकाश दिवस

Spread the love

देहरादून: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त  बाजार देहरादून के तत्वावधान में गुरु अंगद देव जी व भगत धन्ना जी का प्रकाश दिवस कथा -कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया l प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई सतवंत सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द ” धनु धंनु पिता धनु धंनु कुलु धनु धनु सु जननी जिनि गुरु जणिआ माइ” का गायन किया एवं गुरु घर के सेवक श्रीमान बावा परिवार जी के द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये l स्त्री सत्संग सभा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ किये गए ,हजूरी रागी जत्था भाई चरनजीत सिंह जी व भाई सतवंत सिंह जी ने ”गोपाल तेरा आरता।। जो जन तुमरी भगति करते तिन के काज सवारता ‘एवं’ दरसनि परसिऐ गुरु कै जनम मरण दुखु जाइ” का शब्द गायन किया गया।

भाई शमशेर सिंह जी ने सरबत के भले के लिए अरदास की,सरदार गुरबख्श सिंह राजन जी द्वारा गुरु साहिब जी व भगत धन्ना जी के प्रकाश पर्व  की बधाई दी ।कार्यक्रम के पश्चात संगत ने शीतल जल व प्रशाद ग्रहण किया, स्त्री सत्संग सभा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की बीबीओ द्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व 23 मई  2023 तक श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ प्रातः 8.15 से 9.30 बजे तक रोजाना किये जाएंगे। इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह जी राजन अध्यक्ष, सरदार जगमिंदर सिंह छाबड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सरदार चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,सरदार मंजीत सिंह,सरदार सतनाम सिंह जी, सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा,सरदार राजिंदर सिंह राजा, सरदार अरविन्दर सिंह जी आदि उपस्थित रहे।