विलासपुर काड़ली एवं घंघोड़ा में विकास कार्यो का शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

Spread the love

 देहरादून 28 दिसंबर: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के विलासपुर काड़ली एवं घंघोड़ा में एमडीडीए की अवस्थापना मद से निर्मित होने वाले 55 लाख रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास किया।      कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लगातार आधारभूत जनसुविधाएं विकसित करने के लिए कार्य कर रही है। पक्के मार्ग तथा सड़कें कनेक्टिविटी की सबसे बुनियादी शर्त है। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि नागरिकों को बेहतरीन कनेक्टिविटी सुविधाएं प्रदान कर पाएं। इस दौरान उन्होंने घंगोड़ा हाई स्कूल की जर्जर इमारत की मरम्मत हेतु सहयोग करने के साथ ही विद्यालय के लिए 50 युनिट फर्नीचर भी उपलब्ध करवाने की घोषणा की।

 कार्यक्रम के दौरान इन योजनाओं का किया गया लोकार्पण 1. बिलासपुर कांडली में विष्णु बहादुर के घर से विमला चौहान के घर तक 5.36 लाख की लागत से सीसी सड़क का निर्माण2. विलासपुर कांडली मैं मुख्य मार्ग पर कैमरा बैंक के पास टीका सिंह रोतेला के घर तक 7.87 लाख की लागत से सीसी सडक का निर्माण। 3. विलासपुर कांडली मे राजकुमार थापा के घर से सुरेश कुमार की घर तक 2.80 लाख की लागत से सीसी सडक का निर्माण ।4. विलासपुर कांडली मैं बगीचा कॉन्प्लेक्स से ट्रांसफार्मर तक 15.24 लाख की लागत से सीसी सडक का निर्माण।5. घंघोडा में मुख्य मार्ग पर सरकारी राशन की दुकान से भारत जोशी के घर तक 5.53 रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण।6. घंघोडा से ओमनाथ शर्मा के घर से पंचायती भूमि तक 17.37 लाख की लागत से सीसी सड़क का निर्माण ।       

कार्यक्रम के दौरान टीडी भूटिया, तेजकुमार खत्री, पदम सिंह ठाकुर, वंदना बिष्ट, नीतू बिष्ट, गंगा दत्त बिनवाल, टीडी भूटिया, मंजू देउपा, ममता जोशी, ग्राम प्रधान लव कुमार तामंग, बीडीसी नेहा, सचिन, तेजकुमार खत्री, सीमांत क्षेत्री, भरत क्षेत्री, मोहन क्षेत्री, रामबहादुर खत्री, पुष्पा क्षेत्री, भोपाल दत्त जोशी, डीबी राय, सुरेश राणा, प्रेम कुमार राय, विपिन भंडारी, सचिन ठाकुर, आशीष शर्मा, चंद्र बहादुर राय आदि भी मौजूद रहे।