देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है। देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी यानी वन अनुसंधान केन्द्र में मिड टर्म ट्रेनिंग में आए 11 वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। अधिकारियों की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सभी संक्रमितों को वन अनुसंधान केन्द्र परिसर के हास्टल में आइसोलेशन में रखा गया है। वन अनुसंधान केन्द्र अपर निदेशक डा. एसके अवस्थी ने जानकारी दी है कि 48 IFS अधिकारियों का दल लखनऊ और दिल्ली में ट्रेनिंग के बाद देहरादून पहुँचा है। इस दौरान सभी अधिकारियों के कोविड जांच के सैंपल लिए गए थे जिसमें 8 अधिकारी पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद देहरादून में सभी 48 IFS अधिकारियों के सैंपल लेकर कोरोना जांच की गई जिसके बाद तीन और कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।