भगवा रक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा जी के निर्देशानुसार मनजीत कुमार जी को उत्तराखंड भगवा रक्षा दल युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं इंद्रेश गुप्ता भगवा रक्षा दल युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया इसी दौरान मनजीत कुमार ने शपथ लेते हुए कहां कि मैं अपना कार्य ईमानदारी और निष्ठा से करूंगा उत्तराखंड राज्य को भगवा रक्षा दल जैसे हिंदूवादी संगठन की आवश्यकता थी जो आम जनमानस की समस्याओं को उजागर करके उनकी समस्याओं का समाधान कर सके भगवा रक्षा दल समाज सेवा को समर्पित पार्टी है इन्हीं नीतियों को लेकर भगवा रक्षा दल अपना कार्य करती हैं इन्हीं नीतियों के साथ भगवा रक्षा दल उत्तराखंड में भी कार्य करेगीAttachments area
Related Posts
बालासाहेब ठाकरे की 9वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दीं
Spread the love देहरादून बालासाहेब ठाकरे जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा 23 जनवरी 1926 को शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी का जन्म हुआ एंव आज के दिन 17 नवंबर 2012 को माँ भारती के इस सच्चे सपूत ने आख़री साँस ली उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के इस शेर को हिंदुस्तान में ही नहीं वरन विश्व ने भी उनका लोहा माना। समाज के दबे कुचले मज़दूर मज़लूम एंव वंचित व्यक्तियों के लिए 19 जून 1966 को शिव सेना की स्थापना कींबालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन वितरित किया गया शिव सेना नेता पंकज तायल ने कहा कि पूरा देश आज बालासाहेब को याद कर रहा है, और सभी शिवसैनिको की आँखे नम है। आज जरूरतमंदो की मदद ही बालासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर शिव सेना नेता विकास मल्होत्रा, जितेंद्र निर्वाल, वासु परविंदा, निधि गुप्ता, कविता आहूजा, संजय अरोरा, हर्षित, राम अवतार गुप्ता, फ़रीद खान आदि उपस्तिथ रहे।