देहरादून।भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखण्ड का 6वाँ त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं नवीन कार्यकारिणी के चुनाव गोर्खाली सुधारसभा के मानेकशा सभागार में ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग ;अ०प्रा०द्धकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुए अध्यक्ष कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री ;अ०प्रा०द्ध ने उपस्थित महानुमवभावों का स्वागत अभिनंदन किया एवं विगत तीन वर्षों के कार्य एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला द्य कोषाध्यक्ष श्री ओ०पी०गुरूंग ने आय .व्यय की वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की द्यभारतीय गोर्खा परिसंघभारतवर्ष के 26 राज्यों में सक्रिय राष्ट्रीय स्तर की गैर राजनैतिक संस्था है जो समाजहित विकाह एवं उत्थान हेतु अनवरत कार्यरत है द्यवार्षिक अधिवेशन के दूसरे चरणमें चुनाव समिति .. कर्नल भूपेंद्र क्षेत्री ए ले०कर्नल नारायण थापा एवं श्री कमल क्षेत्री द्वारा नयी कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए द्य ’नवनिर्वाचित कार्यकारिणी’रू.. ’संरक्षक’ ..डाॕ०सावित्री हमाल ’सलाहकार’.ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंगश्री मेग बहादुर थापाकै०आर०एस०थापा’१द्धअध्यक्ष’ . कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री’२द्ध कार्यकारी अध्यक्ष’ . प्रो०आर०एस०राना ’३द्ध उपाध्यक्ष’ . श्री नील कुमार थापा श्री पी०एन०राई श्रीमती दीपा शाही’४द्धमहासचिव’. श्री सी०के०राई ’५द्धसहसचिव’. श्री दुर्गा बहादुर क्षेत्री श्रीमती शमा गुरूंग ’६द्ध कोषाध्यक्ष’ . श्री ओ०पी०गुरूंग’७द्ध सहकोषाध्यक्ष’. श्री गोविंद पंथी ’८द्ध संगठन सचिव’ . श्री रमन थापा ’१०द्ध सांस्कृतिक संयोजक’ . श्री श्याम प्रकाश राई ’११द्ध सह संयोजक’ . श्रीमती यम कुमारी राना ’१३द्धमहिला परिसंध अध्यक्षा’. श्रीमती संध्या राई ’१४द्ध सचिव’ . श्रीमती निर्मल मल्ल’१५द्ध कानूनी सलाहकार’ . श्री नीरज थापाए अधिवक्ताइस अवसर पर समाज एवं समुदाय की निस्वार्थ उत्कृष्ठ सेवा हेतु कै० आर०एस०थापा एवं श्री शेरजंग राना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया द्य
भारतीय गोर्खा परिसंघ का 6वाॅ त्रैवार्षिक अधिवेशन गोर्खाली सुधार सभा में आयोजित किया गया
