उधमसिंह नगर। महुआ खेड़ा स्थित बंद पड़ी सूर्या फैक्ट्री में हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को लूटे गये माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।जानकारी के अनुसार बीती 30—31 जनवरी की रात बदमाशों द्वारा महुआ खेड़ा स्थित बंद पड़ी सूर्या फैक्ट्री में दो सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर फैक्ट्री के ट्रांसफार्मर से क्वाइल व तेल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले का पता चलते ही थाना आईटीआई पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा कल देर रात घटना में शामिल तीन बदमाशों महमूद पुत्र मकबूल निवासी लालपुर बक्सौरा, मजीद पुत्र शब्बीर निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश व जाकिर उर्फ मुल्ला पुत्र शौकत निवासी लालपुर बक्सौरा को ठाकुरद्वारा मोड़ तिराहा पैगा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
जिनके कब्जे से पुलिस ने फैक्ट्री से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया गया है। बदमाशों से की गयी पूछताछ में बताया गया कि उनके साथ लूट की इस घटना में शराफत उर्फ बाबू पुत्र कलुवा निवासी जिला रामपुर (उ.प्र) भी शामिल था। बताया कि इस घटना के बाद उन चारों द्वारा सरवरखेडा में भी ट्रांसफार्मर से तेल व क्वाइल चोरी किया गया था तथा बीते 4 दिसम्बर को जसपुर के ग्राम मढय्योंवाला में भी सडक किनारे लगे ट्रांसफार्मर का तेल व तांबा क्वाइल चोरी किया गया था। बहरहाल पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। जबकि चौथे फरार बदमाश शराफत उर्फ बाबू की तलाश में छापेमारी जारी है।