देहरादून। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत चमनपुरी, ब्रहमपुरी, काला ग्राउण्ड, शिव मन्दिर, ब्रहमपुरी चौक, मण्डी तिराहा, लालपुल आदि क्षेत्र मे फ्लैग मार्च किया तथा आम जनता को आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कोविड-19 के नियमो का पालन करने के लिए जागरुक किया। पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष्य मे वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के नियमो का व कोविड-19 फेज-3 के सन्दर्भ मे राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन व दिशा-निर्देशो का पालन कराने के लिए जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आदेश दिये हुए है।
जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल के निकट पर्यवेक्षण मे एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर नरेन्द्र पन्त के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रविन्द्र सिह यादव द्वारा चौकी प्रभारी बाजार उप निरीक्षक विवेक कुमार राठी व अन्य उप निरीक्षक, थाना एवं चौकियों की समस्त चीता मोबाइल सहित 01 कम्पनी सीआरपीएफ के साथ चमनपुरी, ब्रहमपुरी, काला ग्राउण्ड, शिव मन्दिर, ब्रहमपुरी चौक, मण्डी तिराहा, लालपुल आदि क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमे आम जनता को वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कोविड-19 के नियमो का पालन करने के दिये निर्देश दिये गये। साथ ही आम जनता को आगामी विधानसभा निर्वाचन मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने की हिदायत दी गई। किसी भी राजनैतिक पार्टी के बहकावे मे या दबाव मे न आने या किसी असामाजिक तत्व द्वारा दबाव बनाने या धमकाने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु कहा गया।Attachments area