पिछड़े वर्ग को प्रदान की गई कौशल विकास के जुड़ी जानकारी

Spread the love


देहरादून। पिछड़ी जाति के युवओें को रोजगार कौशल विकास व बैंकिंग आदि में अपना केरियर बनाने हेतु आईसीआईसीआई व सेवायोजन कार्यालय के सयुक्त तत्वाधान में केरियर काउंसिलिंग पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाईनेनशल एजुकेशन काउंसलर, बिशन रावत ने बताया कि इस काउंसलिंग से जुड़े कार्यक्रम के तहत शिक्षण मार्ग दर्शन केन्द्र के अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ जाति संवर्ग के छात्र-छात्राओं तथा दिव्यांग जन प्रशिक्षण केंद्र दिव्यांग प्रशिक्षार्थियों को बैंक व कौशल विकास आदि से जुड़ी जानकारी विस्तार रूप से दी गई। जिसमें क्षेत्र जैसे रोजगार, कौशल विकास, स्वरोजगार एंव बैंकिंग आदि क्षेत्रों आदि की जानकारी प्रदान की गई। इस करियर वार्ता के दौरान प्रवीण चंद्र गोस्वामी, बिनीता बड़ोनी, आरपी तिवाडी, सुधीर जैन और बिशन रावत आदि मौजूद थे।