पदम सिंह थापाजी  ने  हरी झण्डी दिखाकर साईकिल रैली का शुभारंभ किया

Spread the love

देहरादून।बलभद्र खलंगा विकास समिति के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापाजी , गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी  एवं उपस्थित महानुभावजनों ने खलंगा युद्ध स्मारक (सहस्त्रधारा रोड ) में पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए वीरों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  तत्पश्चात स्वास्थ्य जागरूकता , पर्यावरण संरक्षण संवर्धन  एवंस्वच्छता के संदेश हेतु प्रात:7:00 बजे खलंगा बहादुरी साईकिल रैली प्रारंभ हुई । यह रैली खलंगा युद्ध स्मारक सहस्त्र धारा रोड से प्रारंभ होकर खलंगा युद्ध कीर्ति स्तंभ नालापानी में समाप्त हुई । 

 समिति अध्यक्ष कर्नल विक्रम थापा सिंहजी एवं गो० सु०सभा अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी  ने  हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया |इस साईकिल रैली का नेतृत्व  दून बाइक राइडर्स टीम के कप्तान गोपाल राना ने किया । 

शनिवार को बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ऐतिहासिक भव्य “48 वें खलंगा मेला 2022 ” के पूर्व दिवस में ” चन्द्रयानी मंदिर नाला पानी देहरादून में ” पूजा- अर्चना यज्ञ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति किया गया । सचिव प्रभा शाह ने अवगत कराया कि नाला पानी  पर्वतीय श्रृंखला के सबसे ऊंचे शिखर जिस पर कभी सेनानायक वीर बलभद्र थापा एवं उनके वीर सैनिकों का सुदृढ़ ” खलंगा किला आज भी गर्व से मस्तक उठाए खड़ा है सन 1814 में गोर्खाली तथा उत्तर भारत के गढ़वाली एवं कुमाऊंनी और स्थानीय लोग  लगभग 600  वीर, वीरांगनाओं , योद्धाओं ने सेनापति बलभद्र थापा के नेतृत्व में अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीन बार अंग्रेजों के आक्रमण को पूरी तरह विफल कर दिया था । 

इस युद्ध में सेनानायक बलभद्र थापा के केवल 600 सैनिकों जिनमें वीर वीरांनाओं  एवं बच्चों ने भी अपने प्राचीन हथियारों भरवा बंदूक , धनुष -बाण ,घुयेत्रो, भाला -बरछी और खुखरी से लगभग  3500  से भी अधिक आधुनिक हथियारों  एवं गोला बारूद से लैस थी,  कई बार परास्त कर लोहे के चने चबा दिए थे । मुख्य सचिव श्रीमती प्रभा शाह  ने बताया कि वीर सेनानायक बलभद्र थापा एवं उनके वीर सैनिक इस चंद्रयानी मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना किया करते थे। यह  मंदिर  खुले प्रांगण में है।  यह भी मानना है कि इस मंदिर पर किसी भी छत जैसा निर्माण किए जाने पर भी छत नहीं रहती हैं। समिति द्वारा इस मंदिर की चारदीवारी निर्माण हेतु वन विभाग से संपर्क एवं लिखित निवेदन किया गया है। 

 

इस अवसर पर समिति के निम्लिखित दिवंगत सदस्यों के परिवारजनों को सम्मानित भी किया गया स्व० ले०कर्नल सतवीर थापा, स्व०श्री दमन सिंह कार्की,स्व० श्री आर०एस०पँवार,स्व०श्री भूपेंद्र भंडारी, स्व०श्री विशम्बर सिंह बिष्ट ,स्व०श्री शमशेर बहादुर, स्व०श्री विष्णु प्रसाद नेपाने,स्व०श्री सूरज राई ,स्व०श्री गोबिंद सिंह जुबली,स्व०श्री राजदीप राना ,स्व० श्रीदर्शन केश्टवाल, स्व०श्री नवराज सिंह क्षेत्री,स्व० ले०कर्नल वी०के०शर्मा,स्व० ले०कर्नल पी०वी०राई ,स्व०श्री दिलिप सिंह रावत,स्व०ले०कर्नल पी०एस० बिष्ट,स्व०ब्रिगे०एन बी एस बिष्ट,स्व०श्री मंगल सिंह थापा,स्व०श्रीमती सवीना थापा,एवं स्व०श्री रविंद्र बस्नेत। 

आज इस आयोजन में उपाध्यक्ष सूश्री बीनू गुरूंग , सहसचिव विनित भुषाल, कोषाध्यक्ष श्री शशिकांतशाही,कै०वाई०बी०थापा एडवोकेट एल०बी०गुरूंग, वरिष्ठ सलाहकार कर्नल सी०बी०थापा, पूर्व अध्यक्ष श्री राम सिंह थापा ,कर्नल डी०एस०खड़का,श्री डी०के०बोहरा कर्नल एम बी राना ,  श्री कपिल. बोहरा,श्री शेरजंग राना कै०डी०एस०भंडारी , श्री रणवीर थापा श्री अशोक वल्लभ शर्मा ,श्री अनिल थापा, श्री संजय थापा , श्री मंजीत शाही, श्री विनोद गिरि ,श्रीमती सुनीता गुरूंग , श्रीमती पूजा सुब्बाचंद,श्रीमती जया क्षेत्री, एवं रायपुर कीर्तन मंडली उपस्थित रहे।