देहरादून, 26 सितंबर 2022: भारत में वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने आज योद्धा 2.0, इंट्रा वी20 बाइ-फ्यूल और इंट्रा वी50 को लॉन्च किया। कंपनी ने इन उत्पादों की पेशकश के साथ ही देश के तेजी से बढ़ रहे पिकअप सेगमेंट में नए मानक स्थापित किये हैं। यह मजबूत और शानदार पिकअप्स एकदम नई बोल्ड डिजाइन में उतारे गए हैं। ये नए वाहन भार उठाने की सबसे ज्यादा क्षमता, डेक की सबसे ज्यादा लंबाई और सबसे लंबी रेंज की पेशकश करते हैं। इनमें सुरक्षित और आरामदायक ड्राइव के लिये जरूरी कई आधुनिक फीचर्स मौजूद हैं।
नये योद्धा 2.0, इंट्रा वी20 बाइ-फ्यूल और इंट्रा वी50 को शहरों एवं गांवों में अलग-अलग तरह की जरूरतों में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये पिकअप्स तेजी से बढ़ रहे कृषि, पोल्ट्री और डेयरी सेक्टर्स की मोबिलिटी जरूरतों को पूरा करने के लिए एकदम आदर्श वाहन हैं। इनका इस्तेमाल एफएमसीजी, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर्स की लगातार बढ़ रही डिलीवरी आवश्यकताओं को पूरा करने में भी किया जा सकता है। ये सभी पिकअप्स अपनी कैटेगरी में स्वामित्व की न्यूनतम लागत पेश करते हैं, ताकि ग्राहक ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाई कर सकें। टाटा मोटर्स ने भारत के सर्वश्रेष्ठ पिकअप्स के लॉन्च को यादगार बनाने के लिये देशभर में ग्राहकों को इनकी 750 यूनिट्स की आपूर्ति की हैं।
पिकअप्स की नई श्रृंखला को लॉन्च करते हुए, टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री गिरीश वाघ ने कहा, “हमारे छोटे वाणिज्यिक वाहन लाखों ग्राहकों को आजीविका देने और और उन्हें सफल बनाने के लिये जाने जाते हैं। ग्राहक अपने कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं और एक बेहतर जीवन जीने की चाहत रखते हैं, ऐसे में उन्हें हमारी पिकअप्स की नई श्रृंखला में एकदम उपयुक्त साथी मिलेगा। इन वाहनों को उनकी लगातार बदल रही आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये विशेष रूप से साथ मिलकर विकसित किया गया है।
इन पिकअप्स के हर पहलू की इंजीनियरिंग बारीकी से की गई है, जिससे ये शहरों, गांवों और उपनगरों में मोबिलिटी की अलग-अलग जरूरतों को पूरी दक्षता से पूरा कर सकते हैं। इनका डिजाइन नया और बोल्ड है और यह भारी कार्गो के लिये सबसे ज्यादा पेलोड क्षमता की पेशकश करते हैं। भारी सामानों को उठाने के लिए सबसे लंबी डेक लेंथ के साथ आते हैं।
इनका पावर-टू- वेट रेशियो सबसे अधिक हैं, अधिकतम दूरी तय करने के लिये इनकी रेंज सबसे लंबी है और तनाव-मुक्त ड्राइविंग के लिये यह पिकअप्स सुरक्षा और सुविधा के आधुनिक फीचर्स की पेशकश करते हैं। सुदूर जगहों तक पहुँचने की इनकी क्षमता और डीलरों तथा सर्विस के लिये भारत के सबसे बड़े नेटवर्क के सहयोग से, हमारे पिकअप्स की व्यापक श्रृंखला जिस मूल्य प्रस्ताव की पेशकश करती हैं, वो बेजोड़ है। नये जमाने के इन पिकअप्स की पेशकश ग्राहकों को हमेशा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वाहनों से सशक्त करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है। ये वाहन उन्हें आगे बढ़ने और कामयाबी दिलाने में मदद करते हैं।”
योद्धा 2.0 श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ऑफ-रोड क्षमता के साथ सबसे ज्यादा 2000 किलोग्राम रेटेड पेलोड क्षमता की पेशकश करता है अपने रग्ड एग्रीगेट्स के साथ, नये योद्धा 2.0 को सबसे कठोर रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। यह देश के सुदूर इलाकों में कार्गो की सुचारू और ज्यादा तेज आवाजाही सुनिश्चित करता है। योद्धा 2.0 में रग्ड लुक्स के साथ डिजाइन को अपग्रेड किया गया है। इसमें दूसरे फंक्शनल अपग्रेड्स के साथ टाटा की प्रसिद्ध ‘ट्रस्ट बार’ और एक स्टाइलिश ग्रिल है।
योद्धा 1200, 1500 और 1700 किलोग्राम रेटेड पेलोड विकल्पों में भी उपलब्ध है, और 4×4 तथा 4×2 कॉन्फिग्युरेशंस के साथ आता है । यह सिंगल कैब तथा क्रू कैब विकल्पों में मिलता है, ताकि ग्राहक अपने इस्तेमाल के हिसाब से अपने लिये सबसे बढ़िया मॉडल और कैब टाइप चुन सकते हैं।
इंट्रा वी50 स्मार्ट पिकअप 1500 किलोग्राम की उच्च रेटेड पेलोड क्षमता और सबसे बड़ी डेक लेंथ की पेशकश करता है
नया इंट्रा वी50 ने अपने सेगमेंट में नई मिसालें कायम की हैं। यह उच्च पेलोड क्षमता, अत्याधुनिक केबिन कम्फर्ट, सबसे लंबी लोड डेक और शहरी तथा उप-नगरीय इलाकों में बिना किसी चिंता के हर तरह के रास्ते पर गाड़ी चलाने के लिये ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेन्स के साथ आता है।
इंट्रा वी20 भारत का पहला बाइ-फ्यूल पिकअप है, जो 1000 किलोग्राम के पेलोड और 600 किलोमीटर से ज्यादा की सबसे लंबी रेंज के साथ आता है टाटा मोटर्स ने 1000 किलोग्राम के पेलोड के साथ, देश के पहले बाइ-फ्यूल (सीएनजी+पेट्रोल) वाणिज्यिक वाहन इंट्रा वी20 का प्रदर्शन किया। यह इंट्रा वी20 की प्रमाणित क्षमताओं की मजबूती और ज्यादा महत्व देने वाली सीएनजी की कम परिचालन लागत का संयोजन है।
एक लाख से ज्यादा खुशहाल ग्राहकों का पसंदीदा पिकअप, इंट्रा कई तरह के प्रयोगों के लिये आदर्श वाहन है। टाटा मोटर्स की सफल ‘प्रीमयम टफ’ डिजाइन फिलोसॉफी पर निर्मित, इंट्रा रेंज में कई आधुनिक खूबियाँ हैं। इन खूबियों में वॉकथ्रू केबिन, डैश-माउंटेड गियर लीवर शामिल हैं। साथ ही वी10 और वी30 की विशेषतायें भी हैं, जो इसे विभिन्न उपयोगों के लिये पिकअप की स्मार्ट पसंद बनाते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को उद्योग में सर्वश्रेष्ठ बिक्री-पश्चात सेवा, स्पेयर्स की आसानी से उपलब्धता और संपूर्ण सेवा 2.0 प्रोग्राम के तहत पेश की जाने वाली मूल्य-वर्द्धित सेवाओं का फायदा मिलता है। इन सेवाओं में शामिल हैं –
टाटा ज़िप्पी: 48 घंटों* के भीतर समस्या हल करने वाला रिपेयर टाइम एश्योरेन्स प्रोग्राम,टाटा अलर्ट: वारंटी के तहत आने वाले वाहनों के लिये 24 घंटों के भीतर* समस्या का निश्चित हल करने वाला रोड साइड असिस्टेन्स प्रोग्राम,टाटा गुरू: देशभर में मरम्मत और सर्विसेज के लिये रोडसाइड और वर्कशॉप से सहयोग के लिये 50,000 से ज्यादा प्रशिक्षित तकनीशियन,टाटा बंधु: एक अनूठा ऐप, जो सभी हितधारकों, यानि मेकैनिक्स, ड्राइवर्स और फ्लीट मालिकों को एक प्लेटफॉर्म पर लाता है, ताकि वे जरूरत होने पर टाटा गुरू से संपर्क कर सकें
कंपनी ने एक संपूर्ण राष्ट्रीय मल्टीमीडिया मार्केटिंग कैम्पेन का शुभारंभ किया है जोकि भावनात्मक तरीके से कहानी सुनाने के जरिए लोगों से जुड़ाव बनाएगा। यह कैम्पेन नई पेश की गई पिकअप्स के विभिन्न पहलुओं और खूबियों को उजागर करता है। यह कैम्पेन विभिन्न पिकअप्स की खासियतों पर प्रभावी तरीके से रोशनी डालते हैं। इन कैम्पेन के माध्यम से टाटा मोटर्स द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली इंजीनियरिंग की दक्षता, सर्विस इकोसिस्टम और पहुँच में आसानी के बारे में बताया जाएगा।
Attachments area