छात्र-छात्राओं को बैक परीक्षा में बैठने की अनुमति वपूर्व सेमेस्टरों के परीक्षा परिणाम घोषित किये जायें

Spread the love

10 जनवरी 2022 को एन०एस०यू०आई० के राष्ट्रीय संयोजक विकास नेगी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि उनके द्वारा हे०म० ब०ग०वि०वि० में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है जिसमें अवगत कराया गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा पत्रांक हे०न०या०म०वि०वि० / 2021 / परीक्षा 273 दिनांक 01-01-2022 के माध्यम से आदेश जारी किये गये है कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के III, V, VII & IX (प्रथम सेमेस्टरों को छोड़कर) की मुख्य एवं बैक पेपर परीक्षाओं के ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 05-01-2022 निर्धारित की गई थी। इस ज्ञापन में उन्होंने डी०बी०एस० महाविद्यालय के छात्र की अंक तालिका संलग्न की है जिसमें परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि 08-01-2022 अंकित है।

ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि डी०ए०वी० महाविद्यालय देहरादून स्नातक की विभिन्न विषयों में द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं किये गये हैं इस आधार पर परीक्षा फार्मों की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2022 करना छात्रों के साथ अन्याय है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जो छात्र कोविङ महामारी के कारण स्नातक द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर की फीस जमा नहीं की उनके परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित नहीं किये जा रहे हैं।

इस सम्बन्ध में आपको अवगत कराना है कि छात्र-छात्राओं द्वारा उस सत्र में महाविद्यालय में प्रवेश लिया गया है ऐसी परिस्थितियों में द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर के छात्रों की आन्तरिक परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित किया जाना आवश्यक है। उक्त सेमेस्टरों के इन छात्र-छात्राओं को बैक परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जाये एवं इन छात्र-छात्राओं के पूर्व सेमेस्टरों के परीक्षा परिणाम जिनकी फीस जमा की गई है घोषित किये जायें।