देहरादून 05 अक्टूबर, उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में सदस्य नामित होने पर राम सिंह परिहार एवं निरंजन डोभाल ने उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने उनके कैम्प कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मंत्री ने दोनों सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और उन्हें उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाऐं प्रेषित की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के साथ नारे को चरितार्थ करते हुए उत्तराखण्ड सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने खादी बोर्ड में सदस्य नामित होने पर सभी सात सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत, राज्यमंत्री अजीत चौधरी, टीडी भूटिया, सरिता गौड़, पार्षद चुन्नी लाल आदि उपस्थित रहे।