ऋषिकेश: मा. मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार श्री गणेश जोशी द्वारा आज पशुलोक ऋषिकेश में पर्वतीय लोक विकास समिति एवं अथर्व एग्रोटेक इंजीनियरिंग द्वारा निर्मित मिनी थ्रेसर का लोकार्पण, ग्रोथ सेंटर हिंडोलाखाल ग्राम पंचायत सौनी में कुंजापुरी कलस्टर स्वायत्त सहकारिता का निरीक्षण तथा विकासखंड सभागार चम्बा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के विज़न के अनुसार किसान और मातृशक्ति को आत्म निर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।
कहा कि पहाड़ के उत्पादों की पूरे देश में डिमांड है और राज्य सरकार द्वारा मोटे अनाज पेर फोकस किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश में पहले स्वैच्छिक चकबंदी औऱ फिर चेकबन्दी लागू करेंगे। कहा कि किसान प्रोत्साहन सम्मान निधि के तहत किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कार्य कर रही है, इससे पलायन भी रुकेगा। मा. मंत्री जी द्वारा दाल पैकेजिंग मशीन, लहसुन अदरक छीलर मशीन का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से जानकारी ली।अध्यक्ष कुंजापुरी कलस्टर स्वायत्त सहकारिता सुशील कंडारी ने बताया कि कलस्टर में 61 समहू कार्य कर रहे हैं , जिसमें 8 ग्राम संगठन सहित 347 महिलाएं जुड़ी हैं। बताया कि कलस्टर के माध्यम से आचार, मसाला, होली के रंग, मोमबती आदि तैयार किये जाते हैं। बताया कि एक साल में 80 हज़ार का प्रॉफिट हुआ है।