देहरादून।सैटरडे नाईट को धरोहर में अलग ही रंग देखने को मिले। यहाँ पंजाबी पॉप बैंड शुभ सहोता लाइव ने ऐसा माहौल बनाया कि हर कोई झूम उठा। वहीं आर्ट ऑफ मोशन गढ़वाली डांस ग्रुप ने भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।शनिवार को रेंजर्स ग्राउंड में धरोहर संस्कृति एवं कला का उत्सव कार्यक्रम में अलग ही रंग बिखरे दिखे। ये सैटरडे खास कर के युवाओं के नाम रहा। पंजाबी पॉप बैंड शुभ सहोता लाइव और मुम्बई से आये देवरथ शर्मा ने मिलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत इन्होंने गुरदासमान के गाने की बनूं दुनिया दा गाने से की। इसके बाद शुभ सहोता ने अपनी कंपोजिशन मेरा माही-मेरा माही गाया। इसके साथ ही पंजाबी फोक, पंजाबी मेश-अप सहित यूथ को एंटरटेन करने के लिए एक से एक परफॉर्मेंस इस ग्रुप की ओर से दी गयी। शुभ के साथ शिवम, देवाशीष पांडेय, यश, ज्ञानदीप ठाकुर, हर्ष चौहान, अमन पंवार ने संगत दी। इसके पहले आर्ट ऑफ मोशन गढ़वाली डांस ग्रुप को लीड करते हुए तृप्ता कुकरेती की टीम की ओर से गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत कराई गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि धरोहर की ओर से वाकई में हमारी स्थानीय परम्परा को धरोहर के रूप में संजोने का काम किया जा रहा है। बतौर विशिष्ट अथिति पहुंची आरजे देवांगना ने कहा कि जिस तरह से यूथ ने यहां एकजुटता के साथ इतनी अच्छी परफॉर्मेंस दी है। वो वाकई में बहुत ऊर्जा देने वाला था। आयोजक सुनील वर्मा और हिमांशु दरमोडा ने कहा कि कोरोना के बाद कला जगत को पुनः जीवित करने के एक प्रयास का नाम है धरोहर। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ये उत्सव इतने बेहतर तरीके से हो पा रहा है। इस मौके पर समाजसेवी फिरोज, अखिलेश लिंगवाल आदि ने सहयोग किया।
Related Posts
विकास में सामान्य जन की सहभागिता मोदी जी की अनुकरणीय पहल है:शिव प्रकाश
Spread the love देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि विकास में सामान्य जन की सहभागिता मोदी जी की अनुकरणीय पहल है। भारत भविष्य में विश्व में श्रेष्ठ होगा यह विश्वास भारतीय जनमानस में जागृत हुआ है। शिव प्रकाश ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री एवं 2014 के बाद देश के प्रधानमंत्री रहते हुए मोदी जी ने अपना उदाहरण जिस प्रकार से प्रस्तुत किया उससे जनता को लगने लगा कि यह व्यक्ति ही हमारी आकांक्षा पूर्ति का माध्यम हो सकता है।कठोर परिश्रम पारदर्शी छवि प्रत्येक संकट में सदैव अग्रसर एवं आवश्यकता पड़ने पर कठोर निर्णय ये सभी विशेषताएं मोदी जी को शेष में कुछ विशेष बनाती हैं ।सह संगठन मंत्री ने कहा कि मेट्रो ट्रेन में सामान्य नागरिक के समान यात्राएं, बच्चों के साथ घुलना मिलना एवं नागरिकों से संवाद उनकी सहजता एवं सादगी को दर्शाता है। भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार ने भ्रष्टाचारियों में भय एवं गरीबों में एक विश्वास का वातावरण तैयार किया है। शिव प्रकाश ने कहा कि जब हम देश की स्वतंत्रता के 100 वर्षों का महोत्सव मना रहे होंगे तब हमारा देश कैसा होगा यह स्वप्न देश की जनता देख रही है। 25 वर्षों के अमृतकाल का उपयोग अपने देश को गौरवशाली देश बनाने के लिए हो यह संकल्प जनता में जागृत होना चाहिए। गरीबी से मुक्त, आर्थिक संपन्न, शिक्षा में अग्रणी, सुरक्षित, समरस, सांस्कृतिक क्षेत्र में विश्व का सही पथ का दर्शन कराने वाला भारत हम बनाएंगे यही संकल्प होना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जनता में यह संकल्प जगाने के लिए प्रयासरत हैं, परिश्रम की पराकाष्ठा भी कर रहे हैं। हमारा एवं उनका संकल्प एक बने इसकी आवश्यकता है।