कोविड काल के दौरान भी उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने जनमानस को निर्बाध बैंकिंग सेवाए प्रदान कर चार गुना अधिक लाभ प्राप्त किया : राकेश तेजी

Spread the love


देहरादून। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष राकेश तेजी ने आज एमकेपी रोड स्थित यूजीबी बैंक की प्रधान शाखा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया के समक्ष अंकेक्षित वित्तीय आंकडे़ जारी किये गये। पत्रकार वार्ता के अवसर पर बैंक के अध्यक्ष ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-2022 के दौरान बैंक व्यवसाय 7.97 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर, 9287 करोड़ हो गया है। बैंक द्वारा शुद्व लाभ मेें चार गुने से अधिक की वृद्धि की गई है तथा समस्त प्रावधानों को समेकित करते हुए रू 6.82 करोड़ का लाभार्जन किया गया है तथा एनपीए स्तर में मो कटौती दर्ज की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप भारत सरकार, प्रायोजक बैंक भारतीय स्टेट बैंक व राज्य सरकार द्वारा 110.96 करोड़ का पुनर्पूजीकरण भी किया गया है जिसके पश्चात बैंक का सीआरएआर 11.01 प्रतिशत हो गया है। इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक, ईश्वर कुमार ने बताया कि बैंक अपनी 286 शाखाओं के माध्यम से समस्त बैंकिंग सुविधाए ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है व केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनओं और मुख्यमंत्री रोजगार योजना इत्यादि में अधिकतम प्रतिभाग कर रहा है। इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक विनय कुमार विनय कुमार खत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष के दौरान बैंक द्वारा 35 लाभार्थियों को रू 56.28 करोड़ के सोलर पावर प्लांट भी वित्तपोषित किए गये। यूजीबी बैंक के सहायक महाप्रबंधक, केसी बिष्ट ने पत्रकार के दौरान बताया कि बैंक कोविड महामारी द्वारा लोकार्पित 6 वित्तीय साक्षरता वाहनों के माध्यम से भी निर्बाध रूप से वित्तीय सेवाये प्रदान करता रहा है व राज्य का सर्वश्रेष्ट बैंक बनने के लिए प्रतिबद्ध है।