कांग्रेसजनों नें जिलाधिकारी को आमजन को हो रही समस्याओं से संबधित ज्ञापन प्रेशित किया

Spread the love


देहरादून।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद षर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेसजनों नें जिलाधिकारी देहरादून से उनके कार्यालय में मुलाकात कर महानगर में आमजन को हो रही समस्याओं से संबधित ज्ञापन प्रेशित किया। ज्ञापन के माध्यम से श्री लाल चंद षर्मा नें कहा की कोरोना काल में मृत्यु को प्राप्त हुये लोगों के परिजनों को वात्सल्य योजना के तहत लाभ दिया जाना था। जिस हेतु स्थाई निवास प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र को आवष्यक रूप में षामिल किया गया है, जबकी तहसील में क्षेत्रीय पटवारी हड़ताल पर हैं जिस वजह से कोरोना काल में मृत लोगों के परिजनों को वात्सल्य योजना के लाभ हेतु स्थाई निवास प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र बनवानें में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी अंतिम तिथि 31 मई 2022 है, जो की अंतिम तिथि तक जमा ना कराये जानें पर कोरोना काल में मृतकों के अश्रित वात्सल्य योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे, तहसील में स्थाई तहसीलदार की नियुक्ती की जाए, नायाब तहसीलदार अमूमन तहसील में अनउपलब्ध रहते हैं जिस वजह से आमजन को परेषानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होनें कहा श्रम विभाग नियमों के विरुद्ध बड़ी मात्रा में पात्र श्रमिक लाभार्थियों का समान बाटने में बड़ी हेराफेरी कर रहा है, रोज श्रमिक श्रम विभाग के कार्यालय में घंटों खड़े रहते है,पर उनको समान नही दिया जाता और जिनको यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कि आप अपने पार्षदों के पास जाओ वही आपको समान दिया जाएगा, महोदय यह सभी सुविधाएं नियमों के विरुद्ध सिर्फ और सिर्फ भाजपा पार्षदों को दी जा रही है,और राजनीतिक कारणों से विपक्षी पार्षदों को इससे दूर रखा जा रहा है। देखने को मिल रहा है कि भाजपा पार्षद पात्र श्रमिक लाभार्थियों के समान को अपने करीबी लोगों को बाट रहे हैं।

जबकी जब हम अपने वार्ड के पात्र श्रमिकों को श्रम कार्यालय भेजते है तो उनको विभाग सामान देने से मना कर देते है। जो कि न्यायोचित नही है। उन्होनें अनुरोध कर कहा कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए, श्रमिकों के पक्ष में कार्यालय से ही समान देने की व्यवस्था बनाई जाय या तो श्रमिकों की सुविधा हेतु निगम के प्रत्येक वार्ड में कैम्प आयोजित कर पारदर्शिता के साथ समान दिया जाय। राजपुर रोड़ स्थित प्रदेष कार्यालय को झाझरा स्थानांतरित ना किया जाये। उन्होनें कहा की भीशण गर्मी के चलते दून चिकित्सालय कोरोनेषन चिकित्सालय में तीमारदारों को पीनें के पाली की समस्या हो रही है पेयजल की व्यवस्था सुनिष्चित करवाई जाए।
उन्होनें जिलाधिकारी महोदय का ध्यान स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलतें आमजन को हो रही समस्याओं की ओर ध्यान आकर्शित कर कहा नगर निगम देहरादून द्वारा षहर की सड़कों के किनारे बड़े बड़े डस्टबीन रखे हुये हैं जो आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं जिन्हें भूमिगत कराये जानें की व्यवस्था की जाए।आम जनमानस की सुगम आवाजाही हेतु भूमिगत पथ का निर्माण कराया जाए, स्मार्ट सिटि के अंतर्गत यह भी प्रावधान था की विद्युत लाईनों को भूमिगत किया जायेगा जो की अब तक नहीं हुआ है, जिसे भूमिगत कराये जानें की व्यवस्था की जाए। सड़केां के चैड़िकरण के दौरान विद्युत विभाग द्वारा बिजली के खंभों को यूं ही छोड़ दिया गया है जिसके कारण सड़क पर आये दिन दुर्घटना होनें का भय बना रहता है, को हटवाया जाए।

स्मार्ट सिटी के तहत अनियोजित तरीके से हो रहे कार्यों की वजह से सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। शहर की सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। जिससे आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं सड़कों पर होती रहती हैं। स्मार्ट सिटी के कार्यों की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम, सीवर लाइन टूटने और पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या बनी हुई है। पेयजल लाइनों में लीकेज की वजह से कई जगह सीवर मिला पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है। जिससे लोगों में पेट संबंधी बीमारियां और संक्रामक रोग हो रहे हैं। इन्हें ठीक कराया जाना जरूरी है। पूर्व में गांधी षताब्दी अस्पताल में निकू वार्ड बनाया गया है जो की कर्मचारियों के अभाव में अब तक बंद पड़ा है जिस वजह से मातृ षिषु को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, को कर्मचारियों की नियुक्ती कर प्रारंभ किया जाए।

हर्रावाला में कैंसर अस्पताल को षीघ्र षुरू किया जाये ताकि कैंसर जैसी गंभीर बिमारी के इलाज के लिए मरीजों को दिल्ली का रूख ना करना पडे़। विगत 4 वर्शों से लंबित दून अस्पताल की नई बिल्डींग ओटी को षीघ्र षुरू किया जाए। दून राजकीय चिकित्सालय से ओपीडी को जोड़नें वाले फुट ओवर ब्रीज का कार्य षीघ्र षुरू करवाया जाए। सरकारी कार्यालयों में जहां पर जनता का आवागमन ज्यादा है वहां पर अमूमन अधिकारी नदारद मिलतें हैं जिस हेतु अधिकारियों की अनुपस्थिति मंें नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, प्रवीन त्यागी, डाॅ0 विजेन्द्र पाल, डाॅ0 आरएस त्यागी, अजय बेनिवाल, नागेष रतूड़ी, अमित चन्द सोनकर, सुनिल कुमार बांगा, राहुल, अमित ंिसह, प्रियांष छाबड़ा, विजय रतूड़ी, षैलेन्द्र षेखर करगेती आदी मौजूद थे।