देहरादून 07 नवम्बर, रविवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी हरिद्वार के सिडकुल सेक्टर 10 स्थित ऐलपस इंडस्ट्री लिमिटेड पहुँचे, जहाँ विगत दिनों आगज़नी की घटना हो गयी थी। मंत्री ने औद्योगिक ईकाई का निरीक्षण किया तथा वहाँ उपस्थित अधिकारियों से आगजनी की घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भविष्य में उद्योगों में ऐसी व्यवस्था रखें कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हम प्रदेश में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल प्रदान करते हुए उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में टीम-11 पूर्ण मनोयोग एवं बेहतरी के साथ प्रदेश में कार्य कर रही है। साथ ही, उद्योग मंत्री ने बहादराबाद में अग्निशमन केन्द्र के निर्माण हेतु भूमि प्रदान करने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जल्द ही बहादराबाद में अग्निशमन केन्द्र का निर्माण कराया जाऐगा ताकि आगजनी की घटनाओं के लिए क्वीक रिस्पोंस टाइम का विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग, प्लांट हेड कांति घोष, एचआर हेड महेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे
Related Posts
पेटीएम से खरीदे गये डिजिटल गोल्ड के लिये हर दिन गोल्ड बैक
Spread the loveदेहरादून: उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिये भारत के प्रमुख डिजिटल इकोसिस्टम पेटीएम ने रोशनी का त्यौहार मनाने के लिये अपने #YehDiwaliGoldWali ऑफर के लॉन्च की घोषणा की है15 नवंबर तक 5,000 भाग्यशाली यूजर्स पेटीएम से खरीदे गये डिजिटल गोल्ड के लिये हर दिन गोल्ड बैक या 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त सोना जीतेंगे। यह ऑफर पेटीएम पर 1000 रुपये या ज्यादा का डिजिटल गोल्ड खरीदने वाले यूजर्स के लिये वैध है। पेटीएम गोल्डबैक एक लकी ड्रॉ स्क्रैच कार्ड के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा और सीधे पेटीएम गोल्ड लॉकर में आएगा।एक यूजर कितने पर्चेज ऑर्डर कर सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं हैप्राप्त गोल्डबैक ‘Transaction’ टैब में दिखेगा, जब यूजर पेटीएम एप्प पर Gold आइकॉन को क्लिक करेगा। पेटीएम गोल्ड से यूजर्स 24-कैरेट 99.99% शुद्ध, बीआईएस प्रमाणित डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। वे साप्ताहिक या मासिक ऑटो पेमेंट्स को चुनकर अपना गोल्ड सेविंग प्लान बना सकते हैं, जिनकी शुरूआत 1 रुपये से होती है। यह प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड के बदले सिक्के या बार लेने का विकल्प भी देता है और यह चीजें रजिस्टर्ड पते पर डिलीवर होंगी। यूजर्स पेटीएम पर 3 स्टेप्स में 24-कैरेट सोना खरीद सकते हैं: स्टेप 1: पेटीएम पर लॉग ऑन करें और Paytm Gold आइकॉन को क्लिक करें स्टेप 2: डेली गोल्ड प्राइज चेक करें और वांछित राशि (रुपये में) या वजन (ग्राम में) एंटर करें स्टेप 3: वे खरीदे गये सोने को तुरंत अपने डिजिटल लॉकर में पाने के लिये पेटीएम वालेट, पेटीएम यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड्स के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं