देहरादून। बिजनेस उत्तरायणी द्वारा 1st Women’s Professional Meet का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया और उनके कृतित्व से सभी को परस्पर अवगत कराया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती दीप्ति रावत भारद्वाज जी रही, कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित वरिष्ठ व्यक्तित्व व्यक्तित्ववों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई । गुंजन पंत और शक्ति पंत द्वारा शंखनाद और तालबद्ध योगा के प्रदर्शन से सभी मंत्रमुग्ध हुए और कार्यक्रम पत्रिका का विमोचन किया गया ।
ONGC में GM HR श्री दुर्गा सिंह भंडारी जी ने बिजनेस उत्तरायणी के संरक्षक के रूप में सभी का स्वागत किया और बिजनेस उतरायणी के लक्षण और अब तक के क्रियाकलापों से सभी को अवगत कराया । दिल्ली में पूर्व महापौर और दिल्ली भाजपा में प्रदेश मंत्री श्रीमती नीमा भगत जी ने दिल्ली एनसीआर मैं उत्तराखंडी महिलाओं द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला ।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के दिल्ली मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री मदन मोहन सती जी ने उत्तराखंड में महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों और सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं से सभी को अवगत कराया । युवा लेखिका मनीषा शाह ने अपनी पुस्तक Blessed And Unstoppable को गणमान्य व्यक्तित्व को भेंट कर उसकी रचना के भाव को सभी को बताया तथा लेकिन क्षेत्र की अनंत संभावनाओं पर चर्चा की ।
वरिष्ठ व्यवसाई और बिजनेस मोटीवेटर देवेंद्र सिंह मेहता जी ने महिलाओं की शक्ति को स्वरोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु आमंत्रित किया और उन्हें सफल उद्यमी बनने हेतु बिजनेस नेटवर्किंग और इफेक्टिव बिजनेस कम्युनिकेशन के गुर सिखाए प्रसिद्ध अभिनेता देवा धामी ने अपनी आगामी फिल्म केदार और पहाड़ी महिलाओं के पहाड़ जैसे जीवन पर अपने विचार रखे साथ ही अपनी फिल्म के मुख्य डायलॉग भी सुनाए ।
देहरादून जिला खादी ग्राम उद्योग के अधिकारी डॉ अलका पांडे जी ने अपने साथ काम कर रही कई महिला उद्यमियों की सफल कहानियां सुनाई और सभी महिलाओं का आवाहन किया कि वे स्वरोजगार से जुड़ समाज में और भी सशक्त भूमिका निभाएं ।
देहरादून की उद्यमी डॉक्टर बीनू भदोरिया, युवा प्रतिभा नूपुर नवानी, भवाली नैनीताल की उद्यमी गंगा अकोलिया और एसीपी दिल्ली पुलिस शांति गोस्वामी जी ने भी अपने अनुभव साझा किए ।
विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्यों हेतु सम्मान भी प्रदान किए गए जिनमें भारती पांडे देहरादून को साहित्य, एसीपी शांति गोस्वामी जी दिल्ली/अल्मोड़ा व एसीपी आशा बडोला जी दिल्ली/पौड़ी को प्रशासनिक सेवाओं, डॉ बीनू भदौरिया को उद्यमिता, रोशनी चमोली जी को समाज सेवा और गंगा अकोलिया जी को स्वरोजगार के क्षेत्र में Professional Excellence Award 2023 प्रदान किया गया ।
पूर्व महापौर दिल्ली नगर निगम नीमा भगत जी, उद्यमी मधु भंडारी, निगम पार्षद गाजियाबाद मीना भंडारी, पूर्व निगम पार्षद संगम विहार माया सिंह बिष्ट, साहित्यकार डा हेमा उनियाल व डा पुष्पा जोशी, रंगकर्मी लक्ष्मी रावत, फिल्म प्रोड्यूसर नीलिमा मिश्रा, प्रथम गढ़वाली नायिका कुसुम बिष्ट, गायिका मधु बेरिया शाह, शिक्षिका विजय लक्ष्मी शर्मा, शिक्षिका राखी बिष्ट, वरिष्ठ अधिकारी मीना कंडवाल व डा राजेश्वरी कापड़ी, DVIO डा अल्का पांडेय, प्रिंसिपल भारती डंगवाल भाकुनी, रंगकर्मी और अभिनेत्री संयोगिता ध्यानी, शिक्षिका सीमा भंडारी, लोकगायिका सुनीता बेलवाल, अल्का जोशी, Asst Professor डा केतकी तारा कुमाइयां, ITI Instructor गीता बालोदी, सरोज पंत, शालिनी बिष्ट जी व उद्यमि अंजना बेंजवाल तिवारी, इत्यादि को Award of Honour से सम्मानित किया गया ।
साथ ही समाजसेवी रजनी जोशी ढोंडियाल, निर्मला मठपाल, फ़िरदौस ख़ान, संगीता नेगी, दीपा फर्त्याल, शीतल बैंस, बबली मंमगाई, परिषा सिंह कुंवर, कोमल राणा नेगी, मीना पांडेय, अंजली सक्सेना CA, नुपुर नवानी, मनीषा शाह, हिमानी मठपाल, नेहा सेमवाल, बीना सती, गीता रौतेला, किरन तिवारी, सीमा दत्त बवाड़ी, प्रीति रावत, राधिका गोएंका, पूजा मैठानी, सपना चौधरी, प्रेमा धोनी, इत्यादि को महत्वपूर्ण कार्यों के लिए Award of Appreciation दिया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन समृद्धि कोऑपरेटिव T&C सोसाइटी, KAY3ESS सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, बी एस फाइनेंसियल सर्विसेज, मौल्यार रिसोर्स फाउंडेशन, मानव सेवा समाज, अभ्युदय देहरादून और पहाड़ी ज्वैलरी के सहयोग से किया गया ।
आयोजन में तारा बवाड़ी, भुवन हराड़ी, दीपिका हराड़ी, रोहित महेंद्रु, गोविंद सिंह रावत और DU girls volnteers ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया । कार्यक्रम का संयोजन और संचालन बिजनेस उत्तरायणी के संस्थापक नीरज बवाड़ी ने किया ।