उक्रांद ने श्रीदेव सुमन जी की 108 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने टिहरी जन क्रांति के नायक स्वव श्रीदेव सुमन जी की 108 वीं जयंती पर पार्टी कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया। इस अवसर पर दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन के बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा। सुमन जी की शहादत को दल हमेशा याद रखता हैं तथा 2004 से उक्रांद की मांग सरकार से रखी थी कि टिहरी बांध का नाम सुमन सागर बांध रखा जाय। लेकिन अभी तक की सरकारों ने ऐसा नहीं किया, आज उनके 108 वीं जयंती पर पुनः मांग दोहराते हैं कि टिहरी बांध का नाम सुमन सागर रखा जाय।  

दल के उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि सुमन जी का जन्मदिन 25मई 2016 को ग्राम जौल टिहरी गढ़वाल में हरिराम बडोनी के यहां हुआ। श्रीदेव सुमन ने ब्रिटिश हुकूमत तथा टिहरी साम्राज्य की अलोकतांत्रिक राजशाही के खिलाफ लगातार आंदोलन किया उन्हें सन 1943 को राजशाही ने जेल भिजवा दिया था। टिहरी राजशाही के खिलाफ उन्होंने 84 दिन की भूख हड़ताल रखी और राजशाही के खिलाफ   संघर्ष करते करते होना बलिदान दे दिया। इस अवसर पर दीपक गैरोला, विजय बौडाई, बिजेंद्र रावत, राजेंद्र गुसाई, समीर मुंडेपी,उत्तरा पंत बहुगुणा, एस एन बिष्ट, विपिन रावत, यतेंद्र, खंतवाल, प्रभात डंडरियाल, रेखा शर्मा, मधु सेमवाल, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।