Doon City Archives - Involvement https://involvement.co.in/category/uttarakhand/our-city/ Involvement News Thu, 22 Jun 2023 08:18:34 +0000 en-US hourly 1 https://involvement.co.in/wp-content/uploads/2021/08/cropped-logo-involvement-32x32.png Doon City Archives - Involvement https://involvement.co.in/category/uttarakhand/our-city/ 32 32 International Yoga Day brings Harmony and Energy to Tula’s Institute https://involvement.co.in/international-yoga-day-brings-harmony-and-energy-to-tulas-institute/ Thu, 22 Jun 2023 08:18:32 +0000 https://involvement.co.in/?p=12691 21st June 2023, Dehradun: Tula’s Institute, in collaboration with Shri Nityanand Swami Jan Seva Samiti (SNSJSS), commemorated International Yoga Day today with a magnificent celebration that emphasized well-being and unity. The event witnessed overwhelming participation from students, faculty, and staff members, reflecting their dedication to a holistic and healthy lifestyle. Organized by the NSS unit of Tula’s Institute, the International Yoga Day celebration aimed to promote the practice of yoga as a pathway to physical health, mental equilibrium, and emotional well-being. This event showcased the institute’s commitment to creating an environment…

The post International Yoga Day brings Harmony and Energy to Tula’s Institute appeared first on Involvement.

]]>


21st June 2023, Dehradun: 
Tula’s Institute, in collaboration with Shri Nityanand Swami Jan Seva Samiti (SNSJSS), commemorated International Yoga Day today with a magnificent celebration that emphasized well-being and unity. The event witnessed overwhelming participation from students, faculty, and staff members, reflecting their dedication to a holistic and healthy lifestyle.

Organized by the NSS unit of Tula’s Institute, the International Yoga Day celebration aimed to promote the practice of yoga as a pathway to physical health, mental equilibrium, and emotional well-being. This event showcased the institute’s commitment to creating an environment that fosters overall wellness.

The highlight of the celebration was a captivating yoga session led by the highly skilled and experienced trainer, Aashi Rana, from SNSJSS. Aashi Rana, renowned for her expertise in yoga, guided the participants through a series of invigorating asanas, emphasizing proper alignment, breathing techniques, and mindfulness.

The event saw active involvement from various student organizations, including the NSS unit, NCC, and Student Council. Their collective efforts in organizing and participating in the celebration underscored the institute’s dedication to promoting unity and teamwork among its students.

Beyond promoting physical fitness, the International Yoga Day celebration at Tula’s Institute encouraged attendees to cultivate mindfulness and self-awareness. The impact of this event resonated deeply, inspiring individuals to integrate yoga into their daily lives and prioritize their overall well-being.

The event was attended by Dean Academics Dr. Nishant Saxena, Dr. Sandeep Singh, Emmanuel Gabriel, and Vinayak Sharma, alongside the student coordinators Sneha Sikarwar, Rupam Kumar, and Aman Singh.

The post International Yoga Day brings Harmony and Energy to Tula’s Institute appeared first on Involvement.

]]>
कांग्रेस भवन में उत्साह से मनाई गई होली https://involvement.co.in/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%b8/ Wed, 08 Mar 2023 08:09:33 +0000 https://involvement.co.in/?p=11472 देहरादून, 07 मार्च। होली के अवसर पर आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन देहरादून में महानगर अध्यक्ष डाॅ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गोगी ने देश एवं प्रदेश को होली की बधाई बधाईयां देते हुए कहा कि होली भाईचारा, मिलन का त्योहार है। इस होली पर आप रंगो के साथ, अपने प्यार का रंग भी बिखेरिये। गोगी ने कहा कि आज पूरा देश जोरशोर से होली का त्योहार मना रहा है। हर्ष…

The post कांग्रेस भवन में उत्साह से मनाई गई होली appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून, 07 मार्च। होली के अवसर पर आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन देहरादून में महानगर अध्यक्ष डाॅ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गोगी ने देश एवं प्रदेश को होली की बधाई बधाईयां देते हुए कहा कि होली भाईचारा, मिलन का त्योहार है। इस होली पर आप रंगो के साथ, अपने प्यार का रंग भी बिखेरिये। गोगी ने कहा कि आज पूरा देश जोरशोर से होली का त्योहार मना रहा है। हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंगो को और प्रगाढ़ करे।

रारंगों का त्योहार होली वसंत का और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है। गोगी ने कहा कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनीष कुमार नागपाल ने होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्साह व आशा का संचार करता है। मेरी कामना है कि उमंग और उल्लास का यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे एवं रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, गरिमा माहरा दसौनी पिया थापा, राजेश चमोली, शीषपाल बिष्ट, नीरज त्यागी, आशा मनोरमा शर्मा, सुनीता तनेजा, नजमा खान, मीना बिष्ट, सावित्री थापा, मनमोहन शर्मा, पूनम कण्डारी, आरुषि सुन्द्रियाल, ओबीसी महानगर देहरादून के अध्यक्ष मनीष वर्मा, नीरज त्यागी, मोहन काला, अनिल नेगी, ललित भद्री, सुलेमान, सरदार देवेन्द्र सिंह, हेमराज, सौरभ थापा, अनूप पासी, शान्ति रावत, अनुराधा तिवारी, शिवम, अभिषेक तिवारी शैलेन्द्र करगेती, फहीम आदि कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

The post कांग्रेस भवन में उत्साह से मनाई गई होली appeared first on Involvement.

]]>
सबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया https://involvement.co.in/%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%8a%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b8/ Wed, 08 Mar 2023 07:24:55 +0000 https://involvement.co.in/?p=11463 देहरादून:सबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट, गोर्खाली सुधार सभा ,महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति एवं भारतीय गोर्खा परिसंघ महिला द्वारा  संयुक्‍त तत्वावधान में मानेकशाॕ सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूरजी , सबकी सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, तीज कमेटी की अध्‍यक्षा श्रीमती कमला थापाजी, भारतीय गोर्खा परिसंघ की अध्यक्षा श्रीमती उपासना थापाजी एवं श्रीमती विमलेश थापाजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया ।श्रीमती पूजा सुब्बा चंद एवं मातृशक्‍तियों ने अतिथियों…

The post सबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया appeared first on Involvement.

]]>

देहरादून:सबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट, गोर्खाली सुधार सभा ,महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति एवं भारतीय गोर्खा परिसंघ महिला द्वारा  संयुक्‍त तत्वावधान में मानेकशाॕ सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूरजी , सबकी सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, तीज कमेटी की अध्‍यक्षा श्रीमती कमला थापाजी, भारतीय गोर्खा परिसंघ की अध्यक्षा श्रीमती उपासना थापाजी एवं श्रीमती विमलेश थापाजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया ।श्रीमती पूजा सुब्बा चंद एवं मातृशक्‍तियों ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दीं ।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती सोनिया आनंद रावत जी ने महिला दिवस पर अपने अनुभव साँझा किये और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर जी ने इस अवसर पर समाज में अपने उत्कृष्ठ योगदान हेतु निम्नलिखित महिलाओं को सम्मानित भी किया श्रीमती  अम्बिका बर्थवाल धस्माना (प्रिंसिपल आशा स्कूल ,  श्रीमती मीनू क्षेत्री प्धान ग्राम पुरोहितवाला, 3   श्रीमती वीना अग्रवाल भरत नाट्यम गुरू, श्रीमती नीलम नेगी(संस्थापक तृण प्रयास पाठशाला सेलाकुई, 5 श्रीमती रमनप्रीत कौर अध्‍यक्ष मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट । इस अवसर पर  गोर्खाली सुधार सभा के सिलाई कढा़ई प्रशिक्षुओं एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्‍कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। श्री देविन शाही , श्री आशीष ठाकुर, श्री सतीश थापा, श्रीमती दीप्ति राना ,श्रीमती ज्योति झा एवं श्री सुरेश राई के होली मिलन गीतों की प्रस्तुतिओं पर सभी झूम कर नाचे ।

इस अवसर पर श्रीमती विमलेश थापा, सूश्री विनय गुरूंग, श्रीमती आशा गुरूंग , श्रीमती रीना वर्मा ,श्रीमती रीता विशाल,योगगुरू सुश्री यशोदा गुरूंग, श्रीमती कृष्णा गुरूंग , श्रीमती सुनीता क्षेत्री , श्रीमती माया पँवार, श्रीमती मोनिका थापा गुरूंग , श्रीमती पुष्पा क्षेत्री, श्रीमती श्रीमती संध्या राई, श्रीमती निर्मल मल्ल , श्रीमती शमा गुरुँग, श्रीमती सीता शर्मा, श्रीमती मीना राई, श्रीमती पूनम लामा गुरुँग, श्रीमती रीना वर्मा, श्रीमती ज्योति कोटिया, श्रीमती निर्मला थापा, श्रीमती लक्ष्मी थापा, श्रीमती सुषमा थापा, श्रीमती करुणा छेत्री, श्रीमती विनिता क्षेत्री, श्रीमती मधु खनाल , श्रीमती मधु क्षेत्री,   सबकी सहेली फाउंडेशन , तीज कमेटी एवं भारतीय गोर्खा परिसंघ की मातृशक्‍तियाँ उपस्थित थीं।

The post सबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया appeared first on Involvement.

]]>
गल्जवाड़ी में होली मिलन  कार्यक्रम आयोजित प्रतिभाग https://involvement.co.in/%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%a8-%e0%a4%95/ Wed, 08 Mar 2023 07:16:32 +0000 https://involvement.co.in/?p=11460 देहरादून, 07 मार्च। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को अपनी धर्म पत्नी संग ग्राम प्रधान गल्जवाड़ी  लीला शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक समिति सामुदायिक भवन में आयोजित अंतराष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया। साथ ही मंत्री जोशी ने गुलाल और फूलों की होली भी खेली ।    इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस…

The post गल्जवाड़ी में होली मिलन  कार्यक्रम आयोजित प्रतिभाग appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून, 07 मार्च। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को अपनी धर्म पत्नी संग ग्राम प्रधान गल्जवाड़ी  लीला शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक समिति सामुदायिक भवन में आयोजित अंतराष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया। साथ ही मंत्री जोशी ने गुलाल और फूलों की होली भी खेली ।

   इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने मातृशक्ति को नमन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि  वर्तमान में नारी हर क्षेत्र में अग्रणी होकर बेहतर कार्य कर रही है। मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि नारी को हमारे शास्त्रों में देवतुल्य स्थान मिला है। उन्होंने कहा जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में इस ध्येय का साथ लगातार कार्य कर रही है।उन्होंने कहा आज देश के देश की सबसे सर्वोच्च पद पर भी महिला है।

मंत्री ने कहा आज महिलाओं ने अपने को पुरुषो के बराबर साबित किया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य बनाने में महिलाओं का अहम योगदान रहा है।  इस अवसर पर मंत्री  गणेश जोशी ने कहा होली का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाए। लेकिन हमें इस होली पर सभी को संकल्प लेना होगा होली के दिन अपने अंदर की सभी बुराइयों को समाप्त करें तभी जाकर होली मनाना सार्थक होगा। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सभी को होली की प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

     इस अवसर पर  जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी निर्मला जोशी,संध्या थापा, ज्योति ठकराल, विमला साही, विमला क्षेत्री, दीपा, रेखा क्षेत्री, कोकिता, कविता, ईश्वर प्रसाद, राजू थापा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

The post गल्जवाड़ी में होली मिलन  कार्यक्रम आयोजित प्रतिभाग appeared first on Involvement.

]]>
वुमनिया  बैंड एवं स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन का गीत रिलीज़ https://involvement.co.in/%e0%a4%b5%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af/ Wed, 08 Mar 2023 07:13:31 +0000 https://involvement.co.in/?p=11457 देहरादून: विश्व महिला दिवस २०२३ के अवसर पर वुमनिया  बैंड एवं स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन मिलकर  एक गीत रिलीज़ किया है। इस गीत के बोल हैं “ मैं रौशनी “ और इस गीत के रिलीज़ के साथ ही बैंड एक पहल ले कर आ  रहा है जिसका नाम है प्रोजेक्ट रौशनी ।प्रोजेक्ट रौशनी संगीत के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का एक प्रयास है ।वुमनिया बैंड की फाउंडर स्वाति सिंह ने बताया की जिसके अंतर्गत देहरादून के अलग अलग केन्द्रों और संस्थानों में हर वर्ग और उम्र की लड़कियों और महिलाओं के…

The post वुमनिया  बैंड एवं स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन का गीत रिलीज़ appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून: विश्व महिला दिवस २०२३ के अवसर पर वुमनिया  बैंड एवं स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन मिलकर  एक गीत रिलीज़ किया है। इस गीत के बोल हैं “ मैं रौशनी “ और इस गीत के रिलीज़ के साथ ही बैंड एक पहल ले कर आ  रहा है जिसका नाम है प्रोजेक्ट रौशनी ।प्रोजेक्ट रौशनी संगीत के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का एक प्रयास है ।वुमनिया बैंड की फाउंडर स्वाति सिंह ने बताया की जिसके अंतर्गत देहरादून के अलग अलग केन्द्रों और संस्थानों में हर वर्ग और उम्र की लड़कियों और महिलाओं के लिए  संगीत की निशुल्क कार्यशालाएं लगायी जाएँगी तथा उन्हें संगीत की शिक्षा  दी जाएगी ।स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर अरिजित साहा ने कहा कि इसके बाद अगले म्यूजिक विडियो में इन्ही में से चयनित लड़कियों को परफॉर्म कराने की योजना है।

वुमनिया बैंड के अन्य सदस्य शाकुम्भरी कोटनाला , श्रीविद्या कोटनाला और विजुल चौधरी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं । शाकुम्भरी का कहना है कि प्रोजेक्ट रौशनी एक अच्छा माध्यम बनेगा उन लड़कियों और महिलाओं के लिए जो संगीत में अपना करियर तलाश रहीं हैं । इसी के सम्बन्ध में उत्तराँचल प्रेस क्लब , देहरादून में दिनांक 07-03-2023 को  एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे ये जानकारी दी गयी। रोशनी टीम, जो कि स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शंस और वूमेनिया बैंड है, को उम्मीद है कि संगीत वीडियो  महिलाओं को आगे आने और इस योजना में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा, खुद को सशक्त बनाएगा और दूसरों को प्रेरित करेगा। टीम शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और वंचित महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों का समर्थन करने के लिए वीडियो का उपयोग करने की भी उम्मीद करती है।इस गीत को ‘studio6productions’यू टियूब चैनल  पर देखने के लिए उपलब्ध है ।टीम सभी को वीडियो देखने, इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने की अपील करती है ।

The post वुमनिया  बैंड एवं स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन का गीत रिलीज़ appeared first on Involvement.

]]>
होली के अवसर पर पेश किये गये रंगारंग कार्यक्रम https://involvement.co.in/%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%af/ Wed, 08 Mar 2023 07:04:11 +0000 https://involvement.co.in/?p=11454 देहरादून। उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भंति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन रैस्ट कैम्प स्थित महावर धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केन्द्र फूलों की होली रहा। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न गानो पर नृत्य तथा महिलाओं द्वारा कुमाउनी व गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में देहरादून शहर के गायकार एलेक्जेण्डर ने कई होली के गीतों को गाकर समा बांधा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली व दून के महापौर सुनील…

The post होली के अवसर पर पेश किये गये रंगारंग कार्यक्रम appeared first on Involvement.

]]>

देहरादून। उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भंति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन रैस्ट कैम्प स्थित महावर धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केन्द्र फूलों की होली रहा। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न गानो पर नृत्य तथा महिलाओं द्वारा कुमाउनी व गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में देहरादून शहर के गायकार एलेक्जेण्डर ने कई होली के गीतों को गाकर समा बांधा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली व दून के महापौर सुनील उनियाल गामा थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अशोक वर्मा, पार्षद दिनेश सती, राजपाल पयाल, सुशील गुप्ता, राज्य आंदोलनकारी, भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान, समिति के अध्यक्ष राजकुमार कक्कड़, महासचिव गौरव खण्डूरी, कोषाध्यक्ष विनय बंसल, प्रदीप वर्मा और बाबूराम सहगल आदि मौजूद थे।

The post होली के अवसर पर पेश किये गये रंगारंग कार्यक्रम appeared first on Involvement.

]]>
आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं विकसित किया सेमीकंडक्टर-इन्सुलेटर https://involvement.co.in/%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%a7%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a4/ Tue, 07 Mar 2023 08:37:42 +0000 https://involvement.co.in/?p=11449 रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) के शोधकर्ताओं की एक टीम, प्रोफेसर दविंदर कौर, भौतिकी विभाग, आईआईटी रुड़की के नेतृत्व में, राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, भारत के साथ, डायरेक्ट करंट (डीसी) मैग्नेट्रॉन स्पटरिंग तकनीक द्वारा अल्ट्राफास्ट फोटोप्रतिक्रिया के लिए दो सेमीकंडक्टर-इन्सुलेटर-सेमीकंडक्टर (एसआईएस) हेटेरोजंक्शन आधारित नियर-इन्फ्रारेड (एनआईआर) फोटोडिटेक्टर बनाने में सक्षम हुए हैं। डीसी मैग्नेट्रॉन स्पटरिंग प्रक्रिया में एक निर्वात कक्ष शामिल होता है जिसमें लक्ष्य सब्सट्रेट के समानांतर लक्ष्य सामग्री होती है। निर्वात कक्ष में आर्गन जैसी उच्च शुद्धता वाली अक्रिय गैस होती है जो स्पंदित डीसी धारा के संपर्क…

The post आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं विकसित किया सेमीकंडक्टर-इन्सुलेटर appeared first on Involvement.

]]>
रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) के शोधकर्ताओं की एक टीम, प्रोफेसर दविंदर कौर, भौतिकी विभाग, आईआईटी रुड़की के नेतृत्व में, राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, भारत के साथ, डायरेक्ट करंट (डीसी) मैग्नेट्रॉन स्पटरिंग तकनीक द्वारा अल्ट्राफास्ट फोटोप्रतिक्रिया के लिए दो सेमीकंडक्टर-इन्सुलेटर-सेमीकंडक्टर (एसआईएस) हेटेरोजंक्शन आधारित नियर-इन्फ्रारेड (एनआईआर) फोटोडिटेक्टर बनाने में सक्षम हुए हैं। डीसी मैग्नेट्रॉन स्पटरिंग प्रक्रिया में एक निर्वात कक्ष शामिल होता है जिसमें लक्ष्य सब्सट्रेट के समानांतर लक्ष्य सामग्री होती है। निर्वात कक्ष में आर्गन जैसी उच्च शुद्धता वाली अक्रिय गैस होती है जो स्पंदित डीसी धारा के संपर्क में आने पर आवेशित हो जाती है।
कई फोटोडेटेक्टर्स को एक महत्वपूर्ण फोटोरिस्पॉन्स के साथ विकसित किया गया है और अकार्बनिक और कार्बनिक पेरोव्स्काइट सामग्री जैसे सिलिकॉन , गैलियम आर्सेनाइड, जिंक ऑक्साइड का उपयोग किया गया है। इनमें से अधिकांश फोटोडेटेक्टर्स में कुछ सीमाएँ होती हैं, जैसे कि अपेक्षाकृत धीमी या कम पता लगाने की सीमा या जटिल और हानिकारक तकनीकों को निर्माण के लिए नियोजित किया गया है। पिछले दशकों में, दो-आयामी (2 डी) सामग्री-आधारित फोटोडेटेक्टर्स उनकी कम लागत, लघु आकार, उच्च संवेदनशीलता और डिटेक्शन हेतु बड़े उपलब्ध सतह क्षेत्र के लिए मांग में रहे हैं। हाल के दिनों में, शोधकर्ताओं को अल्ट्राफास्ट प्रतिक्रिया, हल्केपन और लागत-प्रभावशीलता के कारण 2 डी सामग्री और एसआई,  जीएएएस-आधारित हेटेरोजंक्शन उपकरणों में रुचि हुई है। इस तरह के हेटेरोजंक्शन-आधारित उपकरणों में, 2 डी अर्धचालक सामग्री फास्ट वाहक परिवहन के साथ डिवाइस मिनिएचर में मदद करती है और साधारण अर्धचालक घटना प्रकाश के अधिकतम भाग को अवशोषित कर सकते हैं।
भौतिकी विभाग, आईआईटी रुड़की के कृष्ण कुमार ने प्रकाश डाला, ष्फोटोडेटेक्शन मापदंडों जैसे कि फोटोक्यूरेंट, जवाबदेही और प्रतिक्रिया समय ने इन्सुलेटिंग एआईएन परत के सम्मिलन के साथ सुधार किया है। ये परिणाम प्रदर्शित करते हैं कि हेटेरोस्ट्रक्चर अल्ट्राफास्ट फोटोडेटेक्शन एप्लिकेशन के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।

The post आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं विकसित किया सेमीकंडक्टर-इन्सुलेटर appeared first on Involvement.

]]>
महिलाओं को प्रतिदिन अपने लिए कम से कम 10 से 15 मिनट निकाल कर योग करना चाहिए https://involvement.co.in/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87/ Tue, 07 Mar 2023 08:27:46 +0000 https://involvement.co.in/?p=11443 देहरादन/ऋषिकेश। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का छठा दिन महिला उत्थान के नाम रहा। इस दिन योग एवं मुख्य सत्र के साथ पैनल परिचर्चा पर महिलाओं की भागीदारी प्रमुख रही।  पैनल परिचर्चा ‘‘या देवी सर्वभूतेषु-नारी शक्ति द्वारा योग को नई ऊँचाई पर ले जाना” विषय पर आयोजित की गई। जिनमें योग साधना में अग्रणी महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस पैनल परिचर्चा में महिलाओं ने आदि समय से लेकर वर्तमान तक योग की विरासत को कैसे आगे बढ़ाया है, पर विशेषज्ञों ने उदाहरणों के साथ अपने विचार प्रस्तुत…

The post महिलाओं को प्रतिदिन अपने लिए कम से कम 10 से 15 मिनट निकाल कर योग करना चाहिए appeared first on Involvement.

]]>
देहरादन/ऋषिकेश। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का छठा दिन महिला उत्थान के नाम रहा। इस दिन योग एवं मुख्य सत्र के साथ पैनल परिचर्चा पर महिलाओं की भागीदारी प्रमुख रही।  पैनल परिचर्चा ‘‘या देवी सर्वभूतेषु-नारी शक्ति द्वारा योग को नई ऊँचाई पर ले जाना” विषय पर आयोजित की गई। जिनमें योग साधना में अग्रणी महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस पैनल परिचर्चा में महिलाओं ने आदि समय से लेकर वर्तमान तक योग की विरासत को कैसे आगे बढ़ाया है, पर विशेषज्ञों ने उदाहरणों के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि योग विशेषकर महिलाओं के लिए कितना आवश्यक है एवं भारत की महिलाओं द्वारा योग को विश्वव्यापी ख्याति प्राप्त कराने हेतु संघर्ष आदि परिचर्चा के मुख्य बिंदु रहे।

विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसलिए उन्हें प्रतिदिन अपने लिए कम से कम 10 से 15 मिनट निकाल कर योग करना चाहिए। प्रतिदिन योग करने से उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ेगी और दिन भर एक अनोखी ऐनर्जी का एहसास होगा। इस बैठक में ख्याति प्राप्त योग में प्रवीण महिलाएं शामिल हुई जिनमें राज्य की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर, अष्टावक्र योग में गिनिज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी डॉ. प्रिया आहूजा, राममणि स्मृति योग संस्थान की एकता एवं आध्यात्मिक गुरू एवं मार्गदर्शक बीके आरती आदि उपस्थित हुई।

एक मह्त्वपूर्ण सत्र में सेलेब्रिटी फिटनेस एवं पोषण विशेषज्ञ रूजुता दिवेकर द्वारा फिटनेस एवं आहार संबंधी विषयों पर जानकारी दी गई। उन्होंने इस दौरान बताया कि स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए संतुलित आहार का सेवन अतिआवश्यक है और यह फिटनेस के साथ स्टैमिना का संवर्धन भी करता है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर के ये तीन मानक शारीरिक शक्ति के साथ आत्मीय शक्ति एवं शांति के प्रमुख कारक होते हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए विशेष फिटनेस एवं आहार संबंधी सुझाव दिए। 

दोपहर के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की योग एवं समाजिक शास्त्र की प्रोफेसर अर्पिता नेगी ने मोटापा उपचार के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया जहाँ उन्होंने मोटापा दूर करने के लिए विशेष प्रणायामों से योग साधकों को अवगत कराया। छठे दिन की शुरुआत दैनिक आधार पर चल रहे कार्यक्रम के साथ हुई जिसमें पर्यटन विभाग के सहयोगी योग संस्थानों द्वारा दो घंटे का योग सत्र, ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा ध्यान सत्र, आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा नारी परीक्षण शिविर, मनोज रंगढ़ द्वारा हास्य योग का तीसरा सत्र आदि प्रमुख रहे। 

सायंकालीन सत्र भक्तिमय रहा जहाँ आर्ट ऑफ लिविंग के अक्षत जोशी एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित भक्ति सत्संग ने लोगों को मनन सुख प्रदान किया। देर शाम द पांडवाज़ बैंड ग्रुप के नाम रहा जिसमें उन्होंने शास्त्रीय संगीत एवं रॉक के मिश्रण की मंत्रमुग्ध एवं रोमांचित कर देने वाली संगीत की प्रस्तुति दी जो विशेषकर युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही ग्रुप द्वारा गाये गए उत्तराखण्ड मेरी मातृभूमि, फुलारी, टाइम मशीन सीरीज के गानों को प्रांगण में मौजूद लोगों द्वारा खूब सराहा गया।

The post महिलाओं को प्रतिदिन अपने लिए कम से कम 10 से 15 मिनट निकाल कर योग करना चाहिए appeared first on Involvement.

]]>
गणेश जोशी ने सभी पदाधिकारियों को गुलाल लगाकरहोली खेली https://involvement.co.in/%e0%a4%97%e0%a4%a3%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%b6%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0/ Tue, 07 Mar 2023 08:24:21 +0000 https://involvement.co.in/?p=11440 देहरादून, 06 मार्च। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को राजेंद्र नगर स्थित  ओ.एन.जी.सी. संविदा कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में वृंदावन से आए कलाकारों ने कई सांस्कृतिक सुंदर प्रस्तुतियों भी दी। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सगठन के सभी पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर सभी के साथ फूलों की होली भी खेली और सभी को  होली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री गणेश जोशी ने कहा होली प्रेम और आपसी भाई चारे का त्यौहार है। इसे हमे आपस में मिलजुलकर मनाना…

The post गणेश जोशी ने सभी पदाधिकारियों को गुलाल लगाकरहोली खेली appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून, 06 मार्च। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को राजेंद्र नगर स्थित  ओ.एन.जी.सी. संविदा कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में वृंदावन से आए कलाकारों ने कई सांस्कृतिक सुंदर प्रस्तुतियों भी दी। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सगठन के सभी पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर सभी के साथ फूलों की होली भी खेली और सभी को  होली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री गणेश जोशी ने कहा होली प्रेम और आपसी भाई चारे का त्यौहार है। इसे हमे आपस में मिलजुलकर मनाना चाहिए। 

    उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार, देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने में तथा भाई-चारे एवं समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मंत्री ने कहा कि होलिका दहन जैसे प्रतीकों के माध्यम से सामाजिक एवं व्यक्तिगत बुराईयों को नष्ट करने तथा होली के मोहक रंगों को जीवन में उतारने का प्रयास किया जाना चाहिए। मंत्री गणेश जोशी ने होली का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाए लेकिन हमें इस होली पर सभी को संकल्प लेना होगा होली के दिन अपने अंदर की सभी बुराइयों को समाप्त करें तभी जाकर होली मनाना सार्थक होगा। मंत्री गणेश जोशी ने मंगल कामना करते हुए कहा यह होली सभी के जीवन में होली के रंगों को तरह खुशियां आए।  इस अवसर पर ओएनजीसी जीएम अरुण कुमार, अध्यक्ष संदीप कुमार, महामंत्री धर्मपाल, विशाल बिरला, आर. एस परिहार, पार्षद नंदनी शर्मा, पूनम नौटियाल गब्बर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

      इसके उपरांत मंत्री गणेश जोशी ने श्री देव सुमन नगर में पी.बी.ओ.आर. पूर्व सैनिक वेल्फेयर एसोसिएशन (रजि.) सगठन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में भी शिरकत की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ गुलाल एवं फूलों की होली खेली और सभी को होली के पर्व की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पी.बी.ओ.आर केंद्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट सहित सगठन के सभी पाधिकारी मौजूद रहे।

The post गणेश जोशी ने सभी पदाधिकारियों को गुलाल लगाकरहोली खेली appeared first on Involvement.

]]>
मोदी सरकार के क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ कांग्रेस मुखर : डॉ जसविंदर सिंह गोगी https://involvement.co.in/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%aa%e0%a4%bf/ Tue, 07 Mar 2023 08:21:46 +0000 https://involvement.co.in/?p=11437   देहरादून, 06 मार्च 2023: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में चकराता रोड कनॉट प्लेस स्थित एल आई सी कार्यालय पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। गोगी ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व कर आदेश पर पूरे देश में सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है।  डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि अडानी की कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट से मोदी सरकार का क्रोनी कैपिटलिज्म दुनिया के सामने आ गया है। हिंडनबर्ग एक प्रतिष्ठित फॉरेंसिक फाइनेंसियल रिसर्च कंपनी है। हिंडनबर्ग…

The post मोदी सरकार के क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ कांग्रेस मुखर : डॉ जसविंदर सिंह गोगी appeared first on Involvement.

]]>

 

देहरादून, 06 मार्च 2023: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में चकराता रोड कनॉट प्लेस स्थित एल आई सी कार्यालय पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। गोगी ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व कर आदेश पर पूरे देश में सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है।  डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि अडानी की कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट से मोदी सरकार का क्रोनी कैपिटलिज्म दुनिया के सामने आ गया है। हिंडनबर्ग एक प्रतिष्ठित फॉरेंसिक फाइनेंसियल रिसर्च कंपनी है। हिंडनबर्ग के अनुसार अडानी ने कई वर्षों से स्टॉक मैनिपुलेशन, शेल कम्पनियों बनाकर, एकाउंट फ्रॉड, और दुनिया के अलग 2 टैक्स हेवेन्स का अवैधानिक प्रयोग करके अपनी संपत्ति में भारी वृद्धि की है।

अब इस सच्चाई के सामने आने के बाद अडानी कम्पनी के शेयर में भारी गिरावट हो चुकी है और देश के आम निवेशक को भारी नुकसान हुआ है। बात इतनी ही होती तो भी इसे सामान्य नियामकीय चूक माना जा सकता था। लेकिन मोदी का अडानी से गहन मित्रता, अडानी को भारी पक्षपात करके सरकारी ठेकों को सौंपना, मोदी सरकार में अडानी का एकदम से  विश्व का 609वें धनाढ्य व्यक्ति से दूसरा धनाढ्य व्यक्ति बनना स्पष्ट संकेत है कि ये सरकार अडानी प्रकरण के लिए पूरी तरह से उत्तरदायी है। अडानी की संपत्तियों में ये भारी वृद्धि तब हई है जब इस सरकार के कार्यकाल में अधिकांश यानी दो तिहाई  छोटे और मझौले उद्योग घाटे में हैं। शर्मनाक बात ये भी है कि मोदी अडानी के पक्षपोषक भारत ही नहीं विदेशों में भी बने हुए हैं। श्रीलंका की संसद में वहाँ के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अध्यक्ष का आरोप इसका साफ प्रमाण है कि मोदी अडानी को वहां अपनी सिफारिश से ठेका दिलाना चाह रहे थे। 

अब आगे समस्या यह है कि सरकार lic , sbi जैसी बड़ी कंपनियों पर दबाव बना कर अडानी की कंपनियों में निवेश कराना चाह रही है, जबकि पहले ही इन सार्वजनिक उपक्रमों का बहुत सारा निवेश वहां था और वो पैसा डूबने की कगार पर है। इस तरह lic , sbi, का पैसा जो देश का पैसा है और आम निवेशक का पैसा है उसका प्रयोग कर मित्र की कंपनी को बचाया जा रहा है। कांग्रेसियों ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की और आरोप लगाया कि उत्तराखंड की सरकार भी केंद्र की भाजपा सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए मैकेंजी नामक फर्म को हायर कर चुकी है और उसकी सलाह पर राज्य सरकार के स्वामित्व वाली जमीनों और परिसंपत्तियों को बेचने की तैयारी है। देश और राज्यों में कांग्रेस की सरकारों ने बड़ी मेहनत से देश के सार्वजनिक उपक्रमों का ढांचा तैयार किया है जो अच्छी बुरी आर्थिक स्थितियों में देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ की तरह रहा है । 

अब इनकी संपत्तियों को दांव पर लगा कर अपनी बैलेंस शीट की कमियों और आर्थिक नीतियों की असफलता को छुपाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ता सार्वजनिक उपक्रमों के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों तथा उनमें लगा जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने देंगे।कांग्रेस कार्यकर्ता इन प्रकरणों पर चुप नहीं बैठेंगे और आगे भी प्रदर्शन जारी रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश  उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत ,प्रदेश महासचिव उपेंद्र थाली, प्रदेश महासचिव मनीष कुमार नागपाल, मुकील अहमद, सज्जाद अंसारी ,सुमित्रा ध्यानी,पिया थापा,सूरज छेत्री,अर्जुन सोनकर , फारुक,सोनू रावत, डॉ अरुण रतूड़ी, राजेश चमोली,अनिल नेगी,मोहनकला,सुलेमान,ललित बद्री,आदर्श सूद,लकी  राणा, मनीष वर्मा,अरुण बलोनी, सरदार देवेंद्र सिंह,आरुषि सुंदरियाल, वीरेंद्र पंवार,सीटू भाई,अनुराग गुप्ता ,अभिषेक तिवारी, गुरुचरण कौशल ,गीता राम जायसवाल, फहीम खान,हरेंद्र बेदी आदि उपस्थित थे। 

The post मोदी सरकार के क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ कांग्रेस मुखर : डॉ जसविंदर सिंह गोगी appeared first on Involvement.

]]>