Crime Archives - Involvement https://involvement.co.in/category/crime/ Involvement News Thu, 20 Jul 2023 08:36:35 +0000 en-US hourly 1 https://involvement.co.in/wp-content/uploads/2021/08/cropped-logo-involvement-32x32.png Crime Archives - Involvement https://involvement.co.in/category/crime/ 32 32 पुलिस ने अफीम की खेप के साथ तीन तस्करों को दबोचा https://involvement.co.in/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5/ Thu, 20 Jul 2023 08:36:11 +0000 https://involvement.co.in/?p=12987 रुद्रपुर,। खटीमा पुलिस ने अफीम की खेप के साथ तीन तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से करीब 1.7 किलो अफीम बरामद की गयी है। इस अफीम की कीमत करीब 14 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी उत्तर प्रदेश से अफीम की खेप लेकर आए थे। इसे वो जिले में सप्लाई करने जा रहे थे। आरोपियों से पुलिस ने एक कार भी बरामद की है, जिसे सीज कर दिया गया है। वहीं, तीनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पुलिस…

The post पुलिस ने अफीम की खेप के साथ तीन तस्करों को दबोचा appeared first on Involvement.

]]>
रुद्रपुर,। खटीमा पुलिस ने अफीम की खेप के साथ तीन तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से करीब 1.7 किलो अफीम बरामद की गयी है। इस अफीम की कीमत करीब 14 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी उत्तर प्रदेश से अफीम की खेप लेकर आए थे। इसे वो जिले में सप्लाई करने जा रहे थे। आरोपियों से पुलिस ने एक कार भी बरामद की है, जिसे सीज कर दिया गया है। वहीं, तीनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से अफीम की खेप उधम सिंह नगर जिले में लाई जा रही है। जिस पर टीम ने बिजटी रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। तभी यूपी बॉर्डर से एक आई 10 कार आती हुई दिखाई दी। पास आने पर जब उसे रोका गया तो चालक समेत कार सवार अन्य दो लोग बगले झांकने गए।

ऐसे में शक होने पर पुलिस की टीम ने कार की तलाशी ली। तलाशी लेने पर कार से 1.758 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम धर्मेंद्र कुमार अवस्थी, पंकज शुक्ला निवासी शाहजहांपुर और हरीश कुमार निवासी पीलीभीत, यूपी बताया। आरोपियों ने बताया कि वो अफीम यूपी से लेकर आए थे। जिसे वो उधम सिंह नगर में खपाने जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसके अलावा उनके आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। साथ ही अफीम किससे खरीदी गई और किसे सप्लाई की जा रही थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

The post पुलिस ने अफीम की खेप के साथ तीन तस्करों को दबोचा appeared first on Involvement.

]]>
पुलिस ने बरामाद किया मोबाईल व सेनेटरी का सामान https://involvement.co.in/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a4%bf/ Tue, 11 Jul 2023 07:01:34 +0000 https://involvement.co.in/?p=12876 देहरादून। मोबाईल फोन व चोरी किये सेनेटरी के समान के सबंध में कैंट पुलिस ने दो चोरों को चोरी किए गये सामान के गिरफतार कर लिया। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंट पुलिस द्वारा चोरी के 02 अभियुक्तों को विगत सोमवार को चोरी के माल सहित गिरफ्तार’ कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ’दिनांक 10 /7/ 2023 को वादी मोहसीन अहमद पुत्र इंतजार अहमद निवासी चकराता रोड ने उपस्थित थाना आकर एक तहरीर अपने घर से 15 00 रुपए मोबाइल फोन तथा सेनेटरी का सामान चोरी हो जाने के…

The post पुलिस ने बरामाद किया मोबाईल व सेनेटरी का सामान appeared first on Involvement.

]]>

देहरादून। मोबाईल फोन व चोरी किये सेनेटरी के समान के सबंध में कैंट पुलिस ने दो चोरों को चोरी किए गये सामान के गिरफतार कर लिया। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंट पुलिस द्वारा चोरी के 02 अभियुक्तों को विगत सोमवार को चोरी के माल सहित गिरफ्तार’ कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ’दिनांक 10 /7/ 2023 को वादी मोहसीन अहमद पुत्र इंतजार अहमद निवासी चकराता रोड ने उपस्थित थाना आकर एक तहरीर अपने घर से 15 00 रुपए मोबाइल फोन तथा सेनेटरी का सामान चोरी हो जाने के संबंध में दी जिस पर तत्काल थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 111/23 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक महोदय’ के आदेशानुसार ’श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नगर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय डालनवाला ’ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें टीम द्वारा सफल पता रस्सी सुराग रस्सी करते हुए तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2023 को अभियुक्तों शिवम कुमार तथा रजत को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। नाम पता अभियुक्त गण’। शिवम कुमार उर्फ शिबू पुत्र राकेश कुमार निवासी इंदिरा कॉलोनी चक्कू वाला थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष, रजत पुत्र महेश कुमार निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष पुलिस द्वारा बरामद’ किये गये चोरी का सामान का विवरण एक मोबाइल सोनी कंपनी,15 00 रुपए नगद,एक स्कूटी( घटना में प्रयुक्त की गई), एक प्लास्टिक के कट्टे के अंदर ड्रिल मशीन सेनेटरी का सामान मोटर आदि। पुलिस टीम’ उप निरीक्षक ै।छज्ञम्ल् कुमार चैकी प्रभारी बिंदाल।कॉन्स्टेबल सुधीर कांस्टेबल अवनीश। अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

The post पुलिस ने बरामाद किया मोबाईल व सेनेटरी का सामान appeared first on Involvement.

]]>
फरार हुए लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार https://involvement.co.in/%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%8f-%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8/ Fri, 07 Jul 2023 04:56:06 +0000 https://involvement.co.in/?p=12826 देहरादून। महिला से चेन लूट कर फरार हुए लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी चेन बरामद कर ली। आज यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजीध्एसएसपी दलीप सिंह कुवर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन जुलाई को समय लगभग साढे छह बजे सायं को अपर बद्रीश कॉलोनी में एक वृद्ध महिला इवनिंग वॉक पर अपने मोहल्ले की सड़क में घूम रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कूटी में पीछे से आए दो लड़कों द्वारा वृद्ध महिला की चेन को झपटृा मारकर लूट कर ले…

The post फरार हुए लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून। महिला से चेन लूट कर फरार हुए लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी चेन बरामद कर ली। आज यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजीध्एसएसपी दलीप सिंह कुवर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन जुलाई को समय लगभग साढे छह बजे सायं को अपर बद्रीश कॉलोनी में एक वृद्ध महिला इवनिंग वॉक पर अपने मोहल्ले की सड़क में घूम रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कूटी में पीछे से आए दो लड़कों द्वारा वृद्ध महिला की चेन को झपटृा मारकर लूट कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी लोकेन्द्र बहुगुणा द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास व आने जाने वाले मार्गों के लगभग 75 सीसीटीवी कैमरों का गहनता से निरीक्षण किया गया। आज पुलिस टीम को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने बद्रीश कॉलोनी मोड़ से दो युवकों अनमोल तथा विरेन्द्र थापा को घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा स्कूटी की डिक्की के अंदर से उत्तफ घटना से संबंधित सोने की चैन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अनमोल पूर्व में भी वर्ष 2022 में चैन स्नैचिंग की घटना में थाना नेहरू कॉलोनी से जेल जा चुका है। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनों नशा करने के आदी हैं। अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। उनको जानकारी थी की बद्रीश कॉलोनी के पास सुनसान जगह पर महिलाएं अक्सर घूमती रहती है, इसलिए उन्होंने उक्त स्थान पर महिलाओं से चेन लूटने की योजना बनाई।

योजना के मुताबिक वह बद्रीश कॉलोनी में सुनसान जगह पर ऐसी महिलाओं की तलाश करने लगे जिनके गले में सोने की चैन हो। वह दोनों तलाश करते हुए अपनी स्कूटी से घूम रहे थे तभी उनको अपर बद्रीश कॉलोनी रोड पर एक वृद्ध महिला दिखी जिस गले में सोने की चैन थी। मौका पाकर उन्होंने उस महिला के गले से चेन छीन ली और वहां से भाग गए। दोनों पूर्व में वाहन चोरी की घटना में भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

The post फरार हुए लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार appeared first on Involvement.

]]>
दो महिलाओं सहित छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया https://involvement.co.in/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%9b%e0%a4%b9-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95/ Thu, 29 Jun 2023 10:09:30 +0000 https://involvement.co.in/?p=12780 उधमसिंहनगर। नकली देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बनाई गयी शराब, शराब बनाने के उपकरण व कई वाहन बरामद किये है। हालांकि इस दौरान गैंग का सरगना फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है।एसएसपी उधमसिंहनगर डा. मंजूनाथ टी सी द्वारा बताया गया कि एसओजी टीम को सूचना मिली कि गुलरभोज थाना गदरपुर क्षेत्र में कुछ लोग नकली शराब बनाने का कारोबार कर रहे है और उनका…

The post दो महिलाओं सहित छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया appeared first on Involvement.

]]>
उधमसिंहनगर। नकली देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बनाई गयी शराब, शराब बनाने के उपकरण व कई वाहन बरामद किये है। हालांकि इस दौरान गैंग का सरगना फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है।
एसएसपी उधमसिंहनगर डा. मंजूनाथ टी सी द्वारा बताया गया कि एसओजी टीम को सूचना मिली कि गुलरभोज थाना गदरपुर क्षेत्र में कुछ लोग नकली शराब बनाने का कारोबार कर रहे है और उनका एक वाहन नकली शराब सहित क्षेत्र में आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी द्वारा क्षेत्र में चैंिकंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान जब चन्दायन पुलिया के पास गुलरभोज की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध टैम्पू को रोक कर चैक किया गया तो उसमें रखी 88 पेटी देशी शराब गुलाब मार्का (4224 पव्वे) बरामद हुई।

इस पर जब ड्राइवर से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम सुखदेव सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी गाँव कुआखेड़ा थाना बड़ापुर जिला बिजनौर बताया। बताया कि मेरे टैम्पूकृट्रेबल में जो देशी शराब की पेटियां हैं इस अवैध देशी शराब को हम लोग रोशनपुर स्थित मकानध्फैक्ट्री में तैयार करते है एवं शराब बनाने के कैमिकल का स्टॉक कुण्डेश्वरी काशीपुर स्थित गोदाम में है, जिसे में चलकर बरामद करा सकता हूँ। इस पर एसओजी द्वारा आरोपी सुखदेव की निशादेही पर रोशनपुर स्थित मकान से अवैध शराब का कारोबार करते हुए राजकौर पत्नी सन्दीप सिंह निवासी फायर सर्विस के पास काशीपुर, नीलम पत्नी मंजीत सिंह निवासी बाजपुर, सन्दीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी मुण्डिया कला बाजपुर, राजेन्द्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी मुण्डिया कला बाजपुर व मंजित सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी मुण्डिया कला बाजपुर को पव्वों में पाईप के माध्यम से शराब भरते हुए व पैकिंग मशीन से पव्वों का ढक्कन शील करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

इसके साथ ही एसओजी द्वारा मौके पर खाली पव्वो के ढक्कन बाजपुर गुलाब लिखी चिटे,ं उत्तराखण्ड शासन उत्तराखण्ड आबकारी लिखी चिटें व भारी मात्रा में तैयार नकली शराब, हौंडा सिटी कार सहित अन्य शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग यह काम सुखबिन्दर सिंह उर्फ सोनू पुत्र अज्ञात हाल निवासी बेरिया दौलत केलाखेड़ा उधमसिंह नगर के लिए करते हैं तथा रोशनपुर स्थित अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री में शराब तैयार कर बेचने के लिए कुमाँऊ में पहाड़ी क्षेत्रों में ले जाते हैं जहां पर यह शराब आसानी से बिक जाती है। एसओजी द्वारा उनके खिलाफ थाना गदरपुर में सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया। वहंीं फरार सरगना के खिलाफ छापेमारी जारी है।

The post दो महिलाओं सहित छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया appeared first on Involvement.

]]>
स्कूटी से मंहगे मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया https://involvement.co.in/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%b9%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b2-%e0%a4%9a%e0%a5%8b/ Fri, 16 Jun 2023 07:59:34 +0000 https://involvement.co.in/?p=12627 हरिद्वार। घाटों पर नहाने वालों की स्कूटी से मंहगे मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से चुराये गये लाखों रूपये के 22 मोबाइल, 6 स्कूटी की चाबियंा बरामद की है। आरोपी बीटेक का छात्र है जो पैसों की तंगी के चलते मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था। जानकारी के अनुसार बीती 14 जून को शिवांश माहेश्वरी निवासी सुखदाम दादू बाग द्वारा थाना कनखल में तहरीर देकर बताया गया था कि प्रेम नगर पुल के पास उसकी और उसके दोस्त यश…

The post स्कूटी से मंहगे मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया appeared first on Involvement.

]]>
हरिद्वार। घाटों पर नहाने वालों की स्कूटी से मंहगे मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से चुराये गये लाखों रूपये के 22 मोबाइल, 6 स्कूटी की चाबियंा बरामद की है। आरोपी बीटेक का छात्र है जो पैसों की तंगी के चलते मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था। जानकारी के अनुसार बीती 14 जून को शिवांश माहेश्वरी निवासी सुखदाम दादू बाग द्वारा थाना कनखल में तहरीर देकर बताया गया था कि प्रेम नगर पुल के पास उसकी और उसके दोस्त यश राजपूत की स्कूटी से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल चोरी कर लिया गया है।

आरोपी को सीपीयू पुलिस कर्मियों पकड़ लिया गया जिसके जिसके कब्जे से हमारे चोरी के दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े गए व्यक्ति से सख्ती से पूछने पर उसने अपना नाम नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी लखनऊ बताया। बताया कि मैं लखनऊ का रहने वाला हूं और रुड़की से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा हूं और कनखल में ही राजपूत धर्मशाला में रहता हूं। घर से खर्चे के पैसे न मिलने पर उसने मोबाइल चोरी करने का तरीका ढूंढा और स्कूटी की कई सारी चाबियां बनवा कर घाटों के आसपास खड़ी स्कूटी से मोबाइल चुराने लगा। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 22 मोबाइल, 6 चाबियां, 16 सिम कार्ड, 3 अदद मेमोरी कार्ड बरामद किए गए। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

The post स्कूटी से मंहगे मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया appeared first on Involvement.

]]>
टैक्सी चालक का शव उसके दोस्त की कार में पड़ा मिला https://involvement.co.in/%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%b5-%e0%a4%89%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%b8/ Thu, 08 Jun 2023 06:01:53 +0000 https://involvement.co.in/?p=12570 देहरादून। दून के पटेलनगर क्षेत्र में एक टैक्सी चालक का शव उसके दोस्त की कार में पड़ा मिला। चालक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। वह अपने तीन दोस्तों के साथ मंगलवार को पार्टी करने गया था। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त उसे कार में ही छोड़कर चले गए। पिछली सीट पर उसके दोस्त की लाइसेंसी बंदूक भी पड़ी थी। मृतक की पत्नी ने तीनों दोस्तों पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। कार दोस्त के प्लॉट में खड़ी हुई थी।…

The post टैक्सी चालक का शव उसके दोस्त की कार में पड़ा मिला appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून। दून के पटेलनगर क्षेत्र में एक टैक्सी चालक का शव उसके दोस्त की कार में पड़ा मिला। चालक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। वह अपने तीन दोस्तों के साथ मंगलवार को पार्टी करने गया था। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त उसे कार में ही छोड़कर चले गए। पिछली सीट पर उसके दोस्त की लाइसेंसी बंदूक भी पड़ी थी। मृतक की पत्नी ने तीनों दोस्तों पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। कार दोस्त के प्लॉट में खड़ी हुई थी। एसएचओ पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान संजीत सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी पित्थूवाला के रूप में हुई है। वह पेशे से टैक्सी चालक था। वह मंगलवार को अपने तीन दोस्तों राजेश चैहान, रविश चैहान और विजय चैहान के साथ मानक सिद्ध मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकला था। राजेश चैहान सरकारी शिक्षक हैं। चारों लोग राजेश की कार से ही मानक सिद्ध मंदिर की ओर गए थे। रात में संजीत जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। बुधवार सुबह परिजनों ने देखा कि राजेश चैहान के घर के पास स्थित उनके प्लॉट में कार खड़ी है।
पिछली सीट पर संजीत बेसुध पड़ा था। मौके पर राजेश चैहान और उनके अन्य दोस्त भी पहुंच गए। देखा, संजीत सिंह की मौत हो चुकी है। उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था। पिछली सीट पर एक डबल बैरल बंदूक भी पड़ी थी। एसएचओ ने बताया कि इस मामले में राजेश चैहान से पूछताछ की गई है। चारों लोग मंगलवार शाम कार से मानक सिद्ध मंदिर के लिए निकले थे। रास्ते में उन्होंने शराब पी। देर रात करीब तीन बजे वापस आए तो उन्होंने संजीत को कार में ही छोड़ दिया था। सोचा था कि जब नशा उतरेगा तो वह खुद घर पहुंच जाएगा। इस मामले में संजीत सिंह की पत्नी रिंपी देवी ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने तीनों दोस्तों पर संजीत की हत्या का आरोप लगाया है। एसएचओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

प्राथमिक जांच में दम घुटने से मौत की आशंका जताई गई है। हालांकि, मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगा। कार का शीशा बंद था या खुला, पता नहीं जिस जगह कार खड़ी थी, वहां से संजीत का घर भी पास में है। रात में राजेश और उसके अन्य दोस्त संजीत को कार में छोड़कर चले गए। लेकिन, यह किसी को ध्यान नहीं है कि उन्होंने कार लॉक की थी या नहीं। सुबह जब देखा तो चालक की तरफ वाली खिड़की का कांच थोड़ा खुला हुआ था। पुलिस इस आधार पर भी जांच कर रही है। जो बंदूक कार में मिली है वह राजेश चैहान की है। राजेश ने पुलिस को बताया कि बंदूक काफी पुरानी है। इसके बदले वह नई बंदूक लेने वाले थे। ऐसे में इस बंदूक को गन हाउस में जमा कराने जा रहे थे। लेकिन, उन्होंने शराब इतनी पी ली कि यह काम भी भूल गए। अनजाने में रात में ही बंदूक को कार में ही छोड़ दिया।

The post टैक्सी चालक का शव उसके दोस्त की कार में पड़ा मिला appeared first on Involvement.

]]>
पुलिस ने मात्र 36 घंटे बाद ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया https://involvement.co.in/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-36-%e0%a4%98%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b9%e0%a5%80/ Wed, 31 May 2023 18:05:22 +0000 https://involvement.co.in/?p=12509 हरिद्वार। किसान की नृशंस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मात्र 36 घंटे बाद ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की इस घटना को सगे भाई द्वारा ही जमीनी विवाद को लेकर अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पाठल व एक खून सनी शर्ट भी बरामद की है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीती 29 मई को बहादराबाद स्थित एक खेत में किसान का रक्त रंजित शव मिलने पर पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की तो मृतक की…

The post पुलिस ने मात्र 36 घंटे बाद ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया appeared first on Involvement.

]]>
हरिद्वार। किसान की नृशंस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मात्र 36 घंटे बाद ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की इस घटना को सगे भाई द्वारा ही जमीनी विवाद को लेकर अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पाठल व एक खून सनी शर्ट भी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीती 29 मई को बहादराबाद स्थित एक खेत में किसान का रक्त रंजित शव मिलने पर पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की तो मृतक की पहचान राजपाल के तौर पर हुई। बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने हत्या में मृतक के भाई बाल सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी खेलड़ी व उसके दो पुत्रों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान सामने आया कि मृतक राजपाल का उसके सगे भाई बाल सिंह से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था तथा आए दिन दोनों में जमीन के एक टुकड़े को लेकर कहासुनी होती रहती थी साथ ही पता चला कि घटना के तुरंत बाद आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए थे। इस पर पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी बाल सिंह को कल देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पाठल व खुन सनी शर्ट भी बरामद की गयी है।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि मृतक राजपाल व उसके हत्यारोपी भाई बाल सिंह के बीच आधा बीघा जमीन कब्जाने और खेत में जाने के रास्ते को बंद करने को लेकर अक्सर विवाद होता था। जिस कारण बाल सिंह ने अपने भाई राजपाल को ठिकाने लगाने का मन बनाकर 29 मई की दोपहर को मौका पाकर खेत में अकेले काम कर रहे राजपाल को पाटल से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया गया एवं पाटल को झाड़ियों में छुपा कर मौके से भाग लिया गया। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता के संदर्भ में विवेचना जारी है। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी भाई को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

The post पुलिस ने मात्र 36 घंटे बाद ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया appeared first on Involvement.

]]>
आपसी कहा सुनी के दौरान हुई दोस्त की हत्या https://involvement.co.in/%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88/ Wed, 10 May 2023 03:58:33 +0000 https://involvement.co.in/?p=12366 पौड़ी। आपसी कहा सुनी के दौरान हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को मात्र 24 घंटे के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे ने बताया कि बीते रोज पुष्पा रावत निवासी शिवपुर कोटद्वार ने कोतवाली श्रीनगर पर तहरीर देकर बताया था कि 5 मई को ललित मोहन जोशी, विक्रम भण्डारी, रोबिन ध्यानी, सोनू धीमान एवं राजू पंत आदि द्वारा उसके पति नैन सिंह रावत के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर…

The post आपसी कहा सुनी के दौरान हुई दोस्त की हत्या appeared first on Involvement.

]]>
पौड़ी। आपसी कहा सुनी के दौरान हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को मात्र 24 घंटे के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे ने बताया कि बीते रोज पुष्पा रावत निवासी शिवपुर कोटद्वार ने कोतवाली श्रीनगर पर तहरीर देकर बताया था कि 5 मई को ललित मोहन जोशी, विक्रम भण्डारी, रोबिन ध्यानी, सोनू धीमान एवं राजू पंत आदि द्वारा उसके पति नैन सिंह रावत के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गयी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने मात्र 24 घंटो के भीतर हत्यारोपी विक्रम सिंह, ललित मोहन जोशी और रोबिन ध्यानी को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अन्य की तलाश जारी है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी आपस में दोस्त हैं और अक्सर साथ रहते हैं। 5 मई को उनके द्वारा साथ में शराब पी गयी और स्थानीय दुकानदार प्रवेश धीमान की दुकान के सामने खडे हो गये। तभी वहां पर नैन सिंह रावत उर्फ हनी (मृतक) नारायण मेडिकल स्टोर के पास खडा था तथा उनके साथ किसी बात को लेकर गाली गलौच कर रहा था। जिस पर हमारे द्वारा उसे समझाने की कोशिश की गयी लेकिन वह नही माना, जिस पर बिक्रम सिंह व रोबिन ने नैन सिंह रावत उर्फ हनी के साथ मारपीट की और मारपीट के दौरान रोबिन ने आवेश में आकर नैन सिंह रावत उर्फ हनी के सिर पर डण्डे से वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भ्ेाज दिया है।

The post आपसी कहा सुनी के दौरान हुई दोस्त की हत्या appeared first on Involvement.

]]>
ओएलएक्स के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश https://involvement.co.in/%e0%a4%93%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a0%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87/ Mon, 01 May 2023 04:28:55 +0000 https://involvement.co.in/?p=12210 देहरादून। भारतीय सेना का जवान बनकर ओएलएक्स कार व वाहन बेचने के नाम पर देशभर में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ ने गिरोह के मेवात हरियाणा निवासी सदस्य को बादशाहपुर गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसके कब्जे से चार मोबाइल, पांच सिम कार्ड, 3 डेबिट कार्ड, दो आधार कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद किया है। आरोपी प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, विशिंग, फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर और पहचान की चोरी के जरिए देश के कोने कोने में लोगों को ठग चुका है। इस…

The post ओएलएक्स के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून। भारतीय सेना का जवान बनकर ओएलएक्स कार व वाहन बेचने के नाम पर देशभर में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ ने गिरोह के मेवात हरियाणा निवासी सदस्य को बादशाहपुर गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसके कब्जे से चार मोबाइल, पांच सिम कार्ड, 3 डेबिट कार्ड, दो आधार कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद किया है। आरोपी प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, विशिंग, फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर और पहचान की चोरी के जरिए देश के कोने कोने में लोगों को ठग चुका है। इस गिरोह के खिलाफ पूरे देश में दो हजार से ज्यादा शिकायतें है दर्ज।


साइबर ठग जनता से धोखाधड़ी करने के नित्य नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता सुधीर कुमार पोखाल, निवासी हर्रावाला के साथ अज्ञात व्यक्ति ने स्वंय को भारतीय सेना में बताकर अपनी कार बेचने के नाम पर 6,50,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई। इनकी शिकायत पर थाना डोईवाला में ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून के उपनिरीक्षक कुलदीप टम्टा के सुपुर्द की गयी। पुलिस टीम की मेहनत एवं प्रयासों से साक्ष्य एकत्रित करते हुये इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है एवं एक आरोपी वसीम अकरम पुत्र इब्राहिम खान, निवासी पथराली, मेवात, हरियाणा को बादशाहपुर गुड़गांव से गिरफ्तार किया है।
अपराधी ने पूरे भारत में विभिन्न अपराध करने के लिए 14 अलग-अलग फोन का इस्तेमाल किया था।

अपराधी के चलाये जा रहे बैंक खाते संख्या 922010061440429 से पूरे भारत में कई पीड़ितों से पैसे लिए गए हैं। संदिग्ध आरोपी ने प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, विशिंग, फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर और पहचान की चोरी के जरिए पूरे भारत में लोगों को ठगा है। प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर अपराधी के इस्तेमाल किये जा रहे हैंडसेट में इस्तेमाल किए गए संदिग्ध नंबरों पर देश भर में कुल दो हजार से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं जो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल आदि राज्यों से संबंधित है। पुछताछ में ठग ने ओएलएक्स पर स्वंय को भारतीय सेना का जवान बताकर अपनी कार बेचने व कार को कुरियर के माध्यम से भेजने की बात कहकर आम जनता से धोखाधडी की जाती है। साथ ही कुछ लोगों को वाटसएप के माध्यम से अश्लील वीडियो कॉल कर उसकी रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग भी की गई है। अन्तरराष्ट्रीय ठग को गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ की टीम में उपनिरीक्षक कुलदीप टम्टा, राजेश ध्यानी, प्रतिभा व कांस्टेबल शादाब अली शामिल रहे।

The post ओएलएक्स के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश appeared first on Involvement.

]]>
नशा तस्करी मामले मेंपुलिस ने एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार https://involvement.co.in/%e0%a4%a8%e0%a4%b6%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf/ Sun, 23 Apr 2023 08:36:20 +0000 https://involvement.co.in/?p=12030 हरिद्वार। नशा तस्करी मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 किलो 210 ग्राम गांजा भी बरामद किया है।जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना रानीपुर व सीआईयू पुलिस टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना रानीपुर पुलिस व सीआईयू द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम को बहादराबाद रोड सलेमपुर तिराहे के समीप एक…

The post नशा तस्करी मामले मेंपुलिस ने एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार appeared first on Involvement.

]]>
हरिद्वार। नशा तस्करी मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 किलो 210 ग्राम गांजा भी बरामद किया है।जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना रानीपुर व सीआईयू पुलिस टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना रानीपुर पुलिस व सीआईयू द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम को बहादराबाद रोड सलेमपुर तिराहे के समीप एक महिला सहित दो संदिग्ध लोग आते हुए दिखायी दिये।

पुलिस टीम द्वारा जब उन्हे रूकने का इशारा किया गया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 11 किलो 210 ग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम धर्मवीर सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी कस्बा व थाना राया जिला मथुरा उत्तर प्रदेश व उर्मिला पत्नी चुन्ना लाल निवासी ग्राम हमीरपुर थाना सडपुरा जिला एटा उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश कर दिया है।

The post नशा तस्करी मामले मेंपुलिस ने एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार appeared first on Involvement.

]]>