Mumbai: Mumbai Bharatiya Janata Party delegation met General Manager Railways Anil Lahoti regarding rail problems. With a view to providing convenience and security at railway stations and trains to passengers in long distance trains going towards Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, a delegation led by Mumbai BJP Vice President and former Minister of State Amarjit Mishra on Tuesday, Central Railway and West Anil Lahoti, General Manager of Railways. The delegation demanded to run Haridwar train number-22917 from Bandra Terminal at least 3 days a week. This information was given by Mahendra Singh Gosain President, Mumbai Uttarakhand Cell Bharatiya Janata Party.
Related Posts
टीएंडएच ने राजपुर रोड़ में खोला नया आउटलेड जेंट्स सैलून
Spread the loveटीएंडएच ने राजपुर रोड़ में खोला नया आउटलेड जेंट्स सैलून देहरादून। ट्रूफिट एंड हिल ने राजपुर रोड़ में देहरादूनवासियों के लिए खोला नये आउटलेड जेंट्स सैलून। टीएंडएच ब्रिटिश लोगों के बीच सालों से पसंदीदा ब्रांड रहा है। टीएंडएच के 24वें आउटलेट का शुभारंभ श्री प्रणय डोक्कानिया सीईओ ट्रूफिट एंड हिल व देहरादून फ्रेंचाइज़ीे मालिक श्री पंकज मांध्यान एवं अशोक कुमार मांध्यान ने संयुक्त रूप से रिबन व केक काटकर किया। मुख्य अतिथि श्री प्रणय डोक्कानिया सीईओ ट्रूफिट एंड हिल ने कहा कि बदलते समय के साथ दून में भी फैशन के प्रति लोगों का लगाव बढ़ रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए टीएंडएच ने दून में अपना आउटलेट स्थापित किया है। बदलते परिवेश में सुरक्षा और स्वच्छता महत्वपूर्ण है, ऐसे में टीएंडएच अपने ग्राहकों को सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। टीएंडएच की खास बात यह है कि यहां आने वाले हर ग्राहक को रीगल टच के साथ चिकित्सीय अनुभवों के साथ सेवा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर देहरादून फ्रेंचाइज़ीे मालिक श्री पंकज मांध्यान ने कहा कि हम टीएंडएच का लक्ष्य अपने ग्राहकों को उत्पादों का सर्वाेत्तम लाभ देना रहा है। टीएंडएच आउटलेट में हेयरकट, शेविंग और मसाज आदि को बेहतरीन तरीके से बने उत्पादों के माध्यम से पूरी जिम्मेदारी और सुरक्षा के साथ किया जाता है। इस अवसर पर स्टोर मैनेजर कुणाल मौर्य, बेस्ट फाउंडर शिव कौशल, विपिन कुमार डोगरा, ब्लॉगर्स सना मेहरा, आकांक्षा बिष्ट, पेस्ट्री, हेमंत जोशी, हर्षिता अधिकारी, ऐश नाथ, करण, अमन, प्रतीक, टी एंड एच स्टाफ मौजूद थे