देहरादून। कैंट विधानसभा में रविंद्र सिंह आनंद प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों का संख्या कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आषीश मिश्रा द्वारा चार किसानों की निर्मम हत्या को लेकर के केंद्र सरकार द्वारा एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्रवाही नहीं किए जाने पर बल्लीवाला चैक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया एवं जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर आप प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है और तानाशाही में आंग्रेजी हुकूमत को बहुत पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोदी सरकार के राज्य मंत्री के पुत्र ने प्रदर्शन कर रहे किसनों पर गाड़ी चढ़ा कर निर्मम हत्या की उससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार की नजर में किसानों एवं आम आदमी की कोई वकत नहीं है। वे चाहे तो कभी भी इन्हें कीड़ेे मकोड़े की तरह मसल सकते है। रविंद्र आनंद ने कहा िकइस इस प्रकार की तानाशाही बहुत अधिक दिन नहीं चलेगी। अब जनता ने देख लिया है कि भाजपा द्वारा किस प्रकार के कुकृत्य किए जा रहे है, जिसमें निर्दोश लोगांे की निर्मम हत्याएं करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की झूठ का मुखौट उतर चुका है और जनता समझ चुकी है कि यह जनविरोधी पार्टी है। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किए जाने और उनके पुत्र पर लगे आरोपों और पुलिस चार्ज के चलते तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे ऐसे की धरने प्रदर्शन करते रहेंगे। केंद्र सरकार अपने मंत्रियों के माध्यम से किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है। उन्होंने कि जल्द ही किसानों के हत्यारोपी आषीश मिश्रा की गिरफतारी नहीं की गई तो आने वाले समय पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार एवं भाजपा सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी उत्तरदायी राज्य सरकारें होंगी। उन्होंने योगी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भगवा चोला पहन कर हत्याएं करवाने का काम किया है। वे हत्यारों को शरण देने वाले है। उन्होंने कहा कि मात्र मुआवजे देने से योगी का दोश कम नहीं हो जाता उन्हे चाहिए कि आषीश मिश्रा को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजें। इस दौरान बीजेपी हत्यारी है, इसको सत्ता प्यारी है एवं किसानों का शोषण बंद करो नारे गूंजते रहे। नारेबाजी करने वालों में कैंट विस की महासचिव अनुदीप कौर पराशर, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरकरन सिंह बाजवा, सर्कल हैड मुकेश सिंह , विशाल बंसल, जसपाल सिंह, राजेंद्र बग्गा, सतेंद्र, कौसर, नगमा, शमा, रिहाना परवीन, अब्दुल जब्बार, वार्ड अध्यक्ष जितेंद्र बहल, वार्ड अध्यक्ष विनोद भट्ट सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
Related Posts
एयरपे पेमेंट सर्विसेस ने15 लाख से ज्यादा लेनदेन करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की
Spread the loveदेहरादून। भारत के एकीकृत ओमनीचैनल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म- एयरपे पेमेंट सर्विसेस ने राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ई-गवर्नेंस और सशक्तिकरण पहल ई-मित्र को ताकतवर बनाते हुए 15 लाख से ज्यादा लेनदेन करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस मौके पर एयरपे के संस्थापक एवं एमडी कुणाल झुनझुनवाला ने कहा, “एयरपे में यह भागीदारी हमारे लिए खास है यह भागेदारी एक अभूतपूर्व दौर में संपन्न हुई तथा इसने अभूतपूर्व महामारी के दौरान ही वित्तीय सेवाओं तक राज्य के नागरिकों की पहुंच बनाई। इसने सरकारी विभागों को डिजिटल-फर्स्ट वातावरण के अनुकूल बनने में भी मदद की। उन्होंने बताया कि ई-मित्र राज्य सरकार द्वारा कई निजी संस्थाओं के साथ मिलकर एक समर्पित, पारदर्शी और व्यावहारिक तंत्र खड़ा करने के लिए एक ही छत के नीचे राज्य की 300 से ज्यादा प्रदान करने योग्य सेवाओं के बल पर समुदाय की सहायता करने हेतु शुरू की गई पहल है। संदेश नायक आईएएस, आयुक्त एवं संयुक्त सचिव, राजस्थान सरकार ने बताया, “महामारी के दौरान डिजिटल पेमेंट्स में उछाल आया। यह हर किसी के उपयोग करने लायक एक सुरक्षित, विश्वसनीय और सरल प्रणाली के माध्यम से ही संभव हो सकता था। डीओआईटी एंड सी और ओआईसी ई-मित्र के टेक्निकल डायरेक्टर आर.के. शर्मा का कहना है “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एयरपे के साथ हुई हमारी सहभागिता के बाद से एयरपे ने मनी ट्रांसफर सेवाओं के तहत पांच लाख से ज्यादा लेनदेन किए हैं। फिलहाल एयरपे भारत के 549 जिलों, 37 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित 5,424 गांवों के 35 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है।