देहरादून। शहीद ले0 गौतम गुरूंग आॅल इंडिया एलीट बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप के दौरान गुरूवार को महिला वर्ग के सेमी फाईनल मुकाबले में 45-48 कि0वर्ग में आईटीबीपी की संजू, उत्तराखंड टीम की प्रिया मेहता ने अपनी बाउट जीती। 48-50 कि0वर्ग में उत्तर टीम की पूनम बिष्ट, आईटीबीपी की ज्योति कॅवर विजयी रही। 54-57 कि0वर्ग में आसाम राईफल्स की प्रीति धाया जीती। 57-60 कि0वर्ग में आईटीबीपी क्रोस एच सांगी, असाम राईफल्स की एक देवी करानी ने बाउट जीती। 60-63 कि0वर्ग0 में उत्तराखंड टीम कीसरीता रूमल, आसाम राईफल्स की टी0 तिलोतना चानू ने अनी जीत हासिल की।
63-66 कि0वर्ग में उत्तराखंड की टीम मुस्कान, आसाम की संजू ने बाउट जीती। 66-70 कि0वर्ग में आईटीबीपी की ज्योति बोरा, जीबीसी की प्रिया ने बाउट जीती। 70-75 कि0वर्ग में सीआई एसएफ की इमरोज खान ने बाजी मारी। 75-81 कि0वर्ग में सीआईएसएफ की इंदराजा केए और जीबीएस की नेहा ने अपनी जीत हासिल की। गुरूवार को पुरूष वर्ग हेवी वेट क्वाटर फाइनल मुकाबले में 80-86 कि0वर्ग में आईएनएस हमला के लक्की, 58 जीटीसी के अभिषेक साक्या, सीआईएसएफ के सुमीत, 2/5जीआई के अमित गुरूंग ने बाउट जीती। 86-92 कि0वर्ग में आईटीबीपी के बेरिंदर सिंह, आसाम राईफल्स के दीपक सुनवर ने विजय हासिल की 92$ कि0वर्ग में आसाम राईफल्स के रंजीत सिंह, जीबीएस के सागर सिंह, आईटीबीपी के संदीप कुमार, सीआरपीएफ के संतोष ने अपनी बाउट जीती।
पुरूष वर्ग सेमिफाईनल मुकाबले में 46-48 कि0वर्ग में आईटीबीपी के शुभम रावत, आसाम राईफल्स के विनय कुमार जीते। 48-51 कि0वर्ग में 5/8 जीटीसी के सुशील पुन, सीआरपीएफ के अनुज कुमार विजयी हुए। 51-54 कि0वर्ग में जीबीएस के दीपक कुमार, उत्तराखंड टीम के हरीश ने बाजी मारी। 54-57 कि0वर्ग में आसाम राईफल्स के सुकराज राई और 57-60 कि0वर्ग में इंडियन नेवी के मो0 अब्राहिम खान और आसाम राईफल्स के डब्यू सांगली ने अपनी बाउट जीती। शुक्रवार को फिर शेष बचे सेमी फाईनल व कुछ फाईनल्स की बाउट आयोजित की जाएगी।