शिक्षक दिवस पर अनुशासन एवं शिक्षकों के महत्व को समझाया

Spread the love

देहरादून:गोर्खाली सुधार सभा में आज कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं  एवं सिलाई कढा़ई प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं ने शिक्षक दिवस का सुंदर आयोजन किया। मुख्य अतिथि सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा पदाधिकारियों एवं शिक्षिकाओं ने राष्ट्रपति डाॕ० सर्वोपल्ली   राधाकृष्णन् की प्रतिमा पर श्रदा सुमन अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवलित किया । प्रशिक्षु अक्षिता   ने  डाॕ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर प्रकाझ डाला  ।

मुख्य अतिथि पदम सिंह थापा ने सभी प्रशिक्षुओं को शिक्षा , अनुशासन एवं शिक्षकों के महत्व को समझाया। उन्होंने इस अवसर पर कम्प्यूटर प्रशिक्षिका मोनिका थापा,एवं सिलाई कढा़ई प्रशिक्षिका अनिता सोनी एवं सभी प्रशिक्षुओं को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।

इस अवसर पर  पर  सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था । आज के आयोजन में सभाकी उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा , महामंत्री गोपाल क्षेत्री, सचिव मधुसूदन शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, सांस्‍कृतिक सचिव कै०वाई ०बी०थापा, सुनीता क्षेत्री ( तीज कमेटी अध्‍यक्षा), शाखा अध्‍यक्ष पदम शाही, कै०डी०एस०भंडारी, एच०बी०राना,शमशेर थापा, मोहन सिंह एवं प्रेम सिंह ने भी  उपस्थित रहे ।