हरिद्वार:1 October 2021: भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व वक्फबोर्ड उत्तराखंड के चेयरमैन रहे राव काले खाँ ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद एवं जिला अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष सुभाष नगर प्रशांत पोसवाल की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा कि राव काले खा का कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने पर उनका उनके सभी साथियों सहित स्वागत है आशा है कि राव काले खा पार्टी की रीति नीति को समझते हुए भाजपा को मजबूती देने का काम करेंगे आगामी विधानसभा चुनाव में कलियर विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि अन्य विधानसभा में भी इनके प्रयास से अल्पसंख्यक भाइयों और बहनों का पार्टी से जुड़ाव होगा मैं इनको आश्वस्त करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी परिवार में इनको एक कार्यकर्ता के रूप में पहचान और सम्मान मिलेगा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि आप सभी का विश्व की सबसे बड़ी सदस्यता संख्या वाली पार्टी में शामिल होने पर हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है भाजपा परिवार में शामिल होने पर आप सबको बराबर उसी तरह सम्मान प्राप्त होगा जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को मिलता है हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक ले जाने का काम करना होगा एवं प्रधानमंत्री मोदी के सिद्धांत सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब के प्रयास पर चलकर अपना पूर्ण समर्थन देंगे इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोसवाल ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष देशपल रोड, अनिल अरोड़ा ,संदीप गोयल, लव शर्मा, राव जमीर अहमद, राव अजमत, चौधरी नेपाल सिंह ,कुलदीप राणा, रिफाकत ,दिलशाद ,शेर मोहम्मद, मोमिन, मुरसलीन बाबा, हसन ,ताहिर ,अरशद, साजिद ,मतलूब ,अखलाक, फारुख, सलीम ,वसीम आदि रहे।
Related Posts
अमृत परियोजना के अंतर्गतनिरंकारी भक्तों ने टपकेश्वर महादेव मंदिर नदी से कई कुंतल कचरा साफ किया
Spread the loveदेहरादून –26 फरवरी 2023:संत निरंकारी मिशन द्वारा अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन जन जागरूकता अभियान में निरंकारी भक्तों ने टपकेश्वर महादेव मंदिर तमसा नदी से कई कुंतल कचरा साफ करके चमकाया l इस अभियान में मंदिर के महंत श्री दिगंबर भरत गिरी जी महाराज एवं श्री हरीश चंद्र सेमवाल जी सचिव संस्कृति मंत्रालय उत्तराखंड वह पदम सिंह थापा जी अध्यक्ष गोरखाली सुधार सभा का जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी स्थानीय संयोजक नरेश वीरमानी जी संचालक मनजीत सिंह जी ने बुका देकर हार्दिक स्वागत किया सभी ने अपने उद्गार रखें और निरंकारी मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा की श्री हरभजन सिंह जी ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जन्म दिन 23 फरवरी को निरंकारी भक्त मनाया करते हैं कुछ वर्ष पहले बाबा जी ने कहा कि अब दास के जन्म दिन को पूरे विश्व में सफाई अभियान करके मनाए, और कहा कि प्रदूषण बाहर का हो या अंदर का दोनों ही हानिकारक है I आज वर्तमान निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज वा राज पिता रमित चांदना जी के भरपूर आशीर्वाद से पूरे भारतवर्ष में लगभग 1100 स्थानों के 730 शहरों 27 राज्यों में यह अभियान चलाया गया I इसी श्रृंखला में उत्तराखंड राज्य के 19 स्थानों पर यह अभियान चला ज्ञात हो जहां स्वच्छ जल स्वच्छ मन सतगुरु माता जी का संदेश शरीर के लिए स्वच्छ जल और ब्रह्मज्ञान मन को स्वच्छ करता है, जो ब्रह्म ज्ञान निरंकारी मिशन प्रदान करता है I सेवादल के भाई बहन एवं संतों का अच्छा खासा उत्साह देखा गया निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं राज पिता रमित चांदना जी की गरिमामयी उपस्थित मे दिल्ली यमुना नदी पर भी आयोजन चलाया गया I आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान् में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन कर कमलों द्वारा आज प्रातः 8.00 बजे ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ यमुना छठ घाट (आई. टी. ओ.) से किया गया। इसके साथ ही सत्गुरु माता जी के पावन आशीर्वाद से यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के 1100 से अधिक स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में विशाल रूप से एक साथ आयोजित की गई। बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य निर्देशन में ‘अमृत परियोजना’ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के सभी अधिकारीगण, केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्री, गणमान्य अतिथि तथा हजारों की संख्या में स्वयंसेवक और सेवादल के सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संत निरंकारी मिशन की वेबसाईट के माध्यम से किया गया जिसका लाभ देश एवं विदेशों में बैठे सभी श्रद्धालुओं एवं निरंकारी भक्तों ने प्राप्त किया। इस परियोजना का शुभारम्भ करते हुए सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा ने हमे यह जो अमृत रूपी जल दिया है तो हम सभी का कर्त्वय बनता है कि हम सब उसकी उसी तरह संभाल करे। स्वच्छ जल के साथ साथ मनों का भी स्वच्छ होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसी भाव के साथ हम संतो वाला जीवन जीते हुए सभी के लिये परोपकार का ही कार्य करते है। संत निरंकारी मण्डल के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी ने विस्तृत जानकारी दी कि ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत दिल्ली एवं ग्रेटर दिल्ली के लगभग सभी क्षेत्रों की स्वच्छता की गई जिनमें अशोक विहार का संजय झील, कैनल सोर यमुना, दिल्ली का आई. टी. ओ. छट घाट, दिल्ली के निगम बोध घाट, भलस्वा झील, यमुना का सुर घाट, यमुना का राम घाट, दिल्ली का कालिंदी कुंज घाट इत्यादि स्थान प्रमुख है। इसके अतिरिक्त ग्रेटर दिल्ली से मुख्यतः ब्रजघाट गढ़, मुक्तेश्वर गंगा, सूरजपुर, गाजियाबाद का हिण्डन घाट, मण्डोरा तालाब, संकहोल गांव, गुरूग्राम के सोहना रोड पर स्थित दम दमा झील, सोनीपत का गोरीपुर, अशानध रोड नदी इत्यादि की स्वच्छता सभी स्वयंसेवको द्वारा पूरे उत्साह के साथ की गई।