वार्षिक अधिवेशन में ठाकुरपुर शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया

Spread the love

देहरादून: गोर्खाली सुधार सभा की ठाकुरपुर शाखा का वार्षिक अधिवेशन चंद्रेश्वर शिव मंदिर ठाकुरपुर में  शाखा के कर्मठ अध्यक्ष आ०कैप्टन विष्णु बहादुर खत्रीजीकी अध्यक्षता मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री  एवं प्रबंधक श्रीमती प्रभा शाह का स्वागत अभिनंदन किया ।तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया।

इस अवसर पर  शाखा के श्री मोहन क्षेत्री, कैप्टन विजय सिंह खत्री ,श्रीमती देवमाया गुरूंग, श्री कृष्ण खत्री एवं श्री नारायण सिंह गजेल ने अपने विचार एवं सुझाव सबके सम्मुख रखे। सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रबंधक ने  गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया । इस अवसर पर शाखा के  इन मेघावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु   केंद्रीय अध्‍यक्ष जी द्‍वारा छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान की गईं :-  १)खुशी थापा (२) वंशिका३) तनीशा थापा (४) पूजा गुरूंग५) कृतिका बसनेत (६) नितिका गुरूंग (७) सोनिया (८) बानी थापा (९) आयुष गुरूंग १०) अनुराग राना (११) निशांत गुरूंग (१२) याना शाही१३) योगिता थापा (१४) ईशा थापा ।

अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह जी ने ठाकुरपुर शाखा अध्‍यक्ष आ०कै० विष्णु बहादुर खत्रीजी एवं शाखा के कार्योंकी सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की ।इस अवसर पर  कैप्टन संजीव गुरूंग जी , श्री प्रेम शाही जी ,श्री प्रताप खत्रीजी, श्री राम बहादुरजी, सुबेदार तेज बहादुर जी, श्री कृष्णा खत्रीजी , श्री विरेंद्र जी, कै०दुर्गा थापा, श्री गोपाल खत्री जी, शाखाके वरिष्ठ महानुभाव , मातृशक्‍तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे।