देहरादून 19 मार्च, शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी अपने साथ लगभग 200 युवा मोर्चा कार्यकताओं के साथ राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म ‘‘द कश्मीर फाइल्स’’ देखने पहुंची। कश्मीर फ़ाइल्ज़ देखने के बाद नेहा जोशी ने कहा कि इस फ़िल्म ने आज की युवा पीढ़ी के सामने उस त्रासदी को रखा है जिसे इतिहास की पुस्तकों से दूर रखा गया । कश्मीरी पंडितों ने इस्लामिक अलगाववादियों के जो जुल्म और दरिंदगी झेली है उसका एहसास आज पूरे देश को विवेक अग्निहोत्री की इस फ़िल्म ने करवा दिया है । ये फ़िल्म एक बड़े बदलाव की शुरुआत है जहां युवा इतिहास के लेखन पर भी प्रश्न कर रहे हैं जो कि होना ही चाहिए । उन्होंने राज्य में इस फिल्म को मनोरंजन कर में छूट दिए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार जताया। जिससे कि आम जन-मानस को फिल्म देखने में सहुलियत मिलेगी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला, उपाध्यक्ष समीर डोभाल, प्रदेश प्रवक्ता नेहा शर्मा, भावना चौधरी, मण्डल अध्यक्ष अजय राणा, अंकित जोशी, आदि उपस्थित रहे।