पुलिस मुख्यालय पर भी आयोजित किया गया होली मिलन समारोह

Spread the love

देहरादून। देश की एकता व अखंण्डा का प्रतीक होली का त्यौहार 16 मार्च, 2022 को पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस होली मिलन समारोह के दौरान उत्तराखंड के पुलिस डिपार्टमैंट से जुड़े समस्त उच्च अधिकारियों ने एक दूसरे को रंग लगाया। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।’कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हमारे देश का त्यौहार होली एक मात्र ऐसा त्यौहार है जिसे देश का प्रत्येक वर्ग हर वर्ष पूरे उत्साह के साथ मनाता चला आ रहा है इस विगत दो वर्षों से कोविड महामारी के चलते भी प्रदेश वासियों ने इस त्यौहार को पूरे उत्साह व कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मनाया था। उन्होंने इस वर्ष भी प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि कोविड के मानकों का पालन करते हुए होली के त्यौहार को मनाए।

इस होली मिलन समारोह के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक निदेशक अभियोजन पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस संचार अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, पी एम केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी विमला गुंज्याल, सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।’