हिमांशु पुंडीर ने अपने निष्कासन को षड्यंत्र बताते हुए अपने व अपने परिवार के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की

Spread the love


आम आदमी पार्टी से निष्कासित प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर द्वारा आज एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के दौरान हिमांशु पुंडीर ने बताया कि अब से करीब 4 दिन पहले हमला करने के उद्देश्य से उनके घर पर कुछ हथियारबंद युवक लाठी-डंडे व  हॉकीया लेकर घुसे और उनके परिवार वालों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें डराया  धमकाया गया जिसको देखते हुए हिमांशु पुंडीर ने धर्मपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे योगेंद्र सिंह चौहान समेत 7 लोगों के खिलाफ पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है साथ ही हिमांशु पुंडीर ने अपने निष्कासन को षड्यंत्र बताते हुए अपने व अपने परिवार के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। 
प्रेस वार्ता के दौरान हिमांशु पुंडीर ने बताया कि जिस समय युवक उनके घर में घुसे उस समय हिमांशु पुंडीर वहां मौजूद नहीं थे जो कुछ भी हुआ उनकी गैरमौजूदगी में हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने व पुलिस को गुमराह करने के लिए धर्मपुर विधानसभा से प्रत्याशी रहे योगेंद्र सिंह चौहान द्वारा उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने उनके घर पर हमला किया है। हिमांशु पुंडीर ने कहां कि पहले अपने लोगों द्वारा खुद हमले की झूठी वीडियो बनाई जाती है फिर उससे सोशल मीडिया पर डाल कर कुछ घंटों बाद डिलीट भी कर दिया जाता है जो कि दर्शाता है कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत करवाया जा रहा है वही इस बीच उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता नेहा शर्मा पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल पुरानी रंजिश के चलते नेहा शर्मा द्वारा उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। और इस मुकदमे का जवाब उन्हें कानूनी रूप से ही दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह किसी बड़े नेता की शह पर किया जा रहा है और उनको सरासर बदनाम किया जा रहा है।
वही आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए निष्कासन पर हिमांशु पुंडीर ने कहा कि जिस तरह से पार्टी से उनका निष्कासन किया गया है यह भी एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सम्मान करता हूं भविष्य में ना तो मैं पार्टी के खिलाफ जाने की बात कहूंगा और ना ही पार्टी के खिलाफ कुछ  कहूंगा। उन्होंने कहा कि कहां इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को कराने का उनका केवल एक ही मकसद है कि जिस तरह से उनके घर व परिवार वालों पर  हमला करने की कोशिश की गई है। उन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और उन्हें व उनके परिवार को पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाए।