देहरादून : यूथ रेडक्रास कमेटी देहरादून के चेयरमैन अनिल वर्मा को रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करते हुए स्वयं अब तक रिकॉर्ड । 139 बार रक्तदान करने के साथ ही रक्तदान शिविरों के आयोजन तथा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान अभियान के तहत युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु स्कूल – काॅलेजों में जागरूकता शिविर आयोजित करने एवं अनेक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर रक्तदाता प्रेरक वक्ता प्रतिभाग करने हेतु “कोटा प्राईड-2022” से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान श्री वर्मा को 09 जनवरी 2022 को लाला लाजपत राय भवन शापिंग सेन्टर कोटा राजस्थान में “एच० एस० एफ० रक्तदान जीवनदान सेवा समिति, कोटा, राजस्थान” तथा “एक प्रयास सोसायटी ” कोटा, राजस्थान द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित “नेशनल कान्फ्रेंस अवाॅर्ड सेरेमनी ” में प्रदान किया जायेगा।
विदित हो कि इससे पूर्व भी श्री अनिल वर्मा को प्रदेश / राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा आयोजित सेमिनार , वर्कशॉप , कान्फ्रेंस व सम्मान समारोह में रक्तदाता शिरोमणि, रक्तवीर, डॉ० कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड, रक्तदाता प्रेरक अवार्ड, रक्त श्री अवार्ड, रक्तदान दधीचि अवार्ड, गोल्डन ब्लड डोनर अवार्ड , सुपर सेंचुरियन ब्लड डोनर अवार्ड ,यूथ आइकॉन अवार्ड , लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड, लायंस क्लब अवार्ड , रोटरी क्लब अवार्ड, यूनेस्को क्लब अवार्ड, ऑल इन्डिया वीमेंस कान्फ्रेंस अवाॅर्ड, त्यागा ओडिशा अवार्ड, फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर आर्गेनाइजेशन आप इंडिया अवार्ड, लेट अस केयर फाॅर यू अवार्ड, उत्तराखंड स्टेट एड्स नियंत्रण समिति अवार्ड, स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल अवार्ड आदि सौ से अधिक अवार्ड से नवाजा जा चुका है।